लकडी से मार कर हाथ तोडने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी 04 माह कठोर कारावास की सजा

 -

उज्जैन।


न्यायालय श्रीमान गिरीश कुमार शर्मा, प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट, तहसील खांचरौद जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी रविन्द्र सिंह पिता जुझार सिंह, उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम-लोचीतारा, थाना खांचरौद जिला उज्जैन को धारा 325 भादवि में 04-04 माह का सश्रम कारावास एवं 800/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।   

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने अभियोजन की घटना अनुसार बताया कि फरियादी तिलकराज पिता प्रेमसिंह ग्राम लोचीतारा ने दिनांक 05.06.2018 को थाना खांचरौद पर उपस्थित होकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि मैं ग्राम लोचीतारा में रहता हूं तथा खेती करता हूं। मेरा पडोसी आरोपी रविन्द्र पिता झुझारसिंह निवासी लोचितारा मेरे खेत की मेढ पर गड्डा खोद रहा था, मैनें उससे गड्डा खोदने से मना किया तो वह गाली-गलौंच करने लगा व मेरे साथ लकडी से मारपीट की। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना खांचरौद में अपराध पंजीबद्ध किया गया। फरियादी का एक्स-रे कराने पर हाथ में फ्रेक्चर आने पर धारा 325 भादवि का इजाफा किया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्काें से सहमत होकर आरोपी को दण्डित किया गया।    पैरवी श्री सुनील परमार, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, तहसील खांचरौद, जिला उज्जैन द्वारा किया गया था। 


             

Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image