भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सभी मंत्रियों के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायक, 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में मौजूद रहेंगे । सूत्रों के मुताबिक भाजपा का विधायकों को नैतिक शिक्षा और व्यक्तिगत प्रबंधन की शिक्षा देने के लिए 12 और 13 फरवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर उज्जैन में होने जा रहा है , इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य नगर निकायों के चुनाव और मिशन 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति के अलावा 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों की भूमिका तय करने पर फोकस होगा, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री की पहल पर बनाया गया है, प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनिंग के बिंदु भी तय किए गए हैं, सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में मीडिया प्रबंधन , आपसी समन्वय, समय प्रबंधन आदि बिंदुओं को शामिल किया गया है। इस ट्रेनिंग का एक बिंदु सिंधिया समर्थक विधायकों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और रणनीति से अवगत कराना भी है, क्योंकि कांग्रेस में से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सिंधिया समर्थक विधायकों अभी तक भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी नीतियों से पाला नहीं पड़ा है, इस प्रशिक्षण शिविर में का एक उद्देश्य यह भी है ।पहले यह शिविर पचमढ़ी में आयोजित हो रहा था लेकिन वहां स्थान उपलब्ध ना होने के कारण अब यह शिविर उज्जैन में 12 और 13 फरवरी को आयोजित होगा इस हेतु व्यापक तैयारियां शुरू की जा चुकी है।
ब्रेकिंग,,,,,,मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और भाजपा विधायक 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में रहेंगे !