उज्जैन।
सेवाधाम आने से पहले मुझे पता नहीं था कि सेवा का इतना बड़ा प्रकल्प सेवाधाम होगा ,,मैं आश्चर्यचकित हूं कि कोई व्यक्ति अपने जीवन में इस प्रकार कमिटमेंट के साथ मानव सेवा कर सकता है ,यहां आकर में अपने आप को बहुत छोटा महसूस कर रहा हूं ,क्योंकि सुधीर भाई और उनका परिवार जिस शिद्दत के साथ मानव सेवा में लगा है यह अभूतपूर्व है।
उक्त उद्गार श्री विश्वास सारंग ,मंत्री चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास ने सेवाधाम आश्रम में यू एन ए निवासी डॉ राधेश्याम अग्रवाल एवं डॉक्टर रोहित अग्रवाल के सहयोग से निर्मित होने वाले श्रीमती कुसुम लता अग्रवाल चिकित्सा केंद्र की आधारशिला रखते हुए व्यक्त किए,,
शिलान्यास कार्यक्रम श्री दामोदर मोतीलाल अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्री सारंग ने सेवा धाम आश्रम में निवासरत 650 से अधिक आश्रम वासियों से मुलाकात की और कहा अपने मतलब पर तो सब जीते हैं मरते हैं, लेकिन खुद को औरो पर मिटा दें वह जिंदगानी है ,,,,सही मायने में सुधीर भाई ने अपनी जिंदगी को दुखी और पीड़ित समाज के लिए समर्पित किया है। एक छोटे से गांव में भौतिक सुविधाओं और चाक चौबंद चकाचौंध से दूर रहकर सुधीर भाई और उनके परिवार ने मानव सेवा का जो संकल्प लिया है, वह अकल्पनीय है। भगवान ऐसा आशीर्वाद दे की सुधीर भाई से समाज प्रेरणा ले।श्री सारंग ने इस अवसर पर दो बुजुर्गो का पुनर्वास किया और एक बिस्तर ग्रस्त मनोरोगीअनिल जैन को मंगल तिलक के माध्यम से प्रवेश दिया । धर्मेंद्र पैगवार, डॉ आशीष अग्रवाल,अरुण ऋषि स्वर्गीय , डॉ.सचिन गोयल ,कांता भाभी , मोनिका गोरी ने स्वागत किया कार्यक्रम में मनीषा ठाकुर , नंदनी अयोध्या.गोविंद भूतड़ा भोपाल , अरविंद जैन महासचिव अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक संघ , के साथ जय मुनि हरियाणा , डा सच्चिदानंद दिल्ली , डा श्री राम दिगम्बर कुलकर्णी पुणे , डा आरेकर पुणे , डा . चांद खान भोपाल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे । इस अवसर पर सेवा धाम में रहने वाले बच्चों ने पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए एक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की सेवा धाम के बच्चों ने मलखंब के कर्तव्य भी दिखाएं सेवा धाम आश्रम द्वारा प्रारंभ में विश्वास सारंग का पुष्पमाला एवं मालवा की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया न्यायप्रिय सम्राट विक्रमादित्य की आदमकद प्रतिमा भेंट की और उन्हें सेवाधाम आरोग्य मित्र सम्मान से सम्मानित किया
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भी श्री विश्वास जी सारंग से मुलाकात की तथा उन्हें वरिष्ठ नागरिकों की मानद चिकित्सा मांग संबंधी ज्ञापन सोंपा। साथ ही उनके मंत्रालय से असंबंधित होने के बावजूद एक संवेदनशील सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते अन्य समस्याओं, यथा वरिष्ठ नागरिक आयोग के गठन, लंबित पेंशन एरियर्स, सुरक्षा एवं कम्युनिटी हाउसिंग आदि के बारे मे भी अवगत कराया गया।
प्रतिनिधि मंडल मे प्रबुद्ध परिषद के महेश जी ज्ञानी, मुकेश जी बेदी, हरिहर जी शर्मा, सुरेंद्र खंडेलवाल, कैलाश शर्मा, प्रादेशिक वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स महासंघ से अरविन्द जैन, बी एल कुमावत, महेश खंडेलवाल तथा अन्य संगठनों से प्रदीप जैन, अनिल कासलीवाल, नरेन्द्र जैन, शिरीष शाह, निर्मल तिवारी, श्रीकांत बागड़ी, प्रथ्वीवल्लभ सोलंकी, विशाल जोसफ, वकील प्रकोष्ठ के श्री भानुप्रताप सिंह पंवार एडवोकेट आदि उपस्थित रहे
।