होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित होगा बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग

 


12 - 13 फरवरी को उज्जैन में आयोजित होगा प्रशिक्षण वर्ग !  भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग इसी महीने की 12 - 13 तारीख को आयोजित होगा जिसमें पार्टी के समस्त विधायकों सहित प्रदेश पदाधिकारी एवम प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष शामिल होंगे !

     मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार प्रशिक्षण वर्ग की  व्यवस्थाओं के दृष्टिगत शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आवश्यक बैठक आयोजित की गयी जिसमें वर्ग संचालन समिति के श्री विजय दुबे सांसद श्री अनिल फिरोजिया , अध्यक्ष द्वेय श्री विवेक जोशी , श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चिंतामणि मालवीय , प्रदेश उपाध्यक्ष एवम विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवम श्री जगदीश अग्रवाल प्रमुख रूप से  शामिल हुए ! प्रशिक्षण वर्ग में व्यवस्था की दृष्टि से श्री अनिल जैन कालूहेड़ा को वर्ग प्रभारी एवम वर्ग संयोजक के रूप में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को जिम्मेदारी दी गयी !    उज्जैन के होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग


में प्रदेश के समस्त भाजपा विधायक , प्रदेश पदाधिकारी सहित मोर्चों के समस्त प्रदेशाध्यक्ष आपेक्षित रहेंगे ! उल्लेखनीय है कि ये प्रशिक्षण वर्ग इसके पूर्व पचमढ़ी में आयोजित होना था परन्तु अब तय तिथि के अनुसार ही ये दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 12 - 13 फरवरी को उज्जैन में आयोजित होगा ! भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण , विधायकों एवम नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे !

Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image