1 दिन में 2811 कोरोना संक्रमित सामने आए
मालव क्रांति डेस्क,,, देशभर में कोरोना के मरीजों को लेकर एक बार फिर घबराहट है महाराष्ट्र की बात करें तो वहां इसलिए 24 घंटे में नागपुर में 2150 नए संक्रमित सामने आया है ।पूरे महाराष्ट्र में 24 घंटे में 14317 मरीज मिले हैं पुणे में सर्वाधिक 1 दिन में 2811 नागपुर में 2150 और मुंबई में 1509 नए संक्रमितो की पुष्टि होने के बाद पूरे राज्य में खलबली मच गई है यहां मरने वालों का आंकड़ा भी 52610 है। मध्य प्रदेश के हालात भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि 15:00 16 मार्च की रात से इंदौर और भोपाल में रात का कर्फ्यू लगाया जा सकता है इसके अलावा जिन  जिलों में 10 से अधिक मरीज प्रतिदिन कोरोना के सामने आ रहे हैं उन जिलों के लिए सख्त गाइडलाइन बनाने पर भी विचार किया जा रहा है 10 से अधिक मरीज आने वाले जिलों में उज्जैन भी शामिल है।