श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन प्रवेश, कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रातः 6.00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 8.00 बजे तक जारी हैं.


कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगवाये 200 फ्लेक्स 

-------------------------------

कंट्रोल रूम से लगातार की

जा रही उदघोषणा 

०००००००००००००००००

 श्री महाकालेश्वर मंदिर में सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल की प्रेरणा से ग्वालियर के दानदाता  आकाश प्रजापत ने  मंदिर में कोरोना संक्रमण सजगता संदेश हेतु  200 सुदर सोबर फ्लेक्स जगह-जगह लगवाए व  1000 मास्क भी  मंदिर समिति को सौंपे.   

कोविड सुरक्षा व सावधानी हेतु पूरे समय थोड़े - थोड़े अंतराल से उदघोषणा भी की जा रही है.

मन्दिर प्रशासक  श्री नरेन्द्र सुर्यवंशी ने बताया कि आम जन की सुरक्षा हमारी पहली  प्राथमिकता है. इसी कड़ी में बुकिंग नियमन, छोटे - छोटे  स्थानों में भीड़ ऐकत्रित न होने देने हेतु रंग पंचमी तक अन्य स्थानो में विचरण पर रोक  है .मंदिर में दर्शन प्रवेश,  कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रातः 6.00 बजे से प्रारंभ होकर शाम  8.00  बजे तक  जारी हैं.


ऑनलाइन के साथ ही  निःशुल्क बुकिंग कॉउंटर भी सभी हेतु सुलभ हैं.

यात्रियों / श्रद्धालुओं को प्रसाद सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु एक काउंटर निर्गम द्वार के बाहर खोला जा रहा है.

जानकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने दी l

*