आज फिर 70 पॉजीटिव,,, अस्पताल से लेकर शमशान तक के लिए नई गाइडलाइन बनी



 उज्जैन। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और प्राइवेट अस्पतालों से लेकर शमशान तक की गाइडलाइन जारी की गई। प्राइवेट लैब में होने वाली जांच को भी हेल्थ बुलेटिन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर लगातार शिकायतों के बावजूद बाद आज जिला प्रशासन ने प्राइवेट लेब संचालकों की मीटिंग भी बुलाई और उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह अपने यहां होने वाली जांचों की रिपोर्ट को जिला प्रशासन तक पहुंचाएं ,उज्जैन के कतिपय प्राइवेट अस्पतालों में भारी लूट की शिकायत भी लगातार सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आज प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी गाइडलाइन जारी की है ,इधर मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन तय की है इस गाइडलाइन के मुताबिक होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को न सिर्फ आवश्यक दवाएं अपने पास रखना होगी बल्कि पल्स मीटर भी अपने पास रखना होगा ।अस्पतालों में भर्ती मरीजों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। इधर उज्जैन में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के बावजूद जनता में लापरवाही देखने को मिल रही है, शहर  के अनेक क्षेत्रों में मास्क लगाने से परहेज किया जा रहा है । सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने में लोगों की रुचि नहीं है। परिणाम स्वरूप शहर के हर मोहल्ले में कोरोना ने प्रवेश कर लिया है, और बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों के अलावा गुपचुप घर में ही अपना इलाज करवा रहे हैं ।बड़ी संख्या में मौत भी हो रही है ,लेकिन उन्हें मौतों को सरकारी आंकड़ों में जोड़ा जा रहा है जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । घर पर रहकर इलाज करवाने वाले और इस दौरान मरने वालों को आंकड़ों में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image