नफरत अब एक नयी दोस्ती की तरफ कदम बढ़ा रही है”,यह बात येशा रुघानी ने सोनी सब पर ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ में वीर और ज़ारा के रिश्ते पर कही

 “


सोनी सब के फैंटेसी शो ‘हीरो :गायब मोड ऑन’ के रोमांचकारी एक्शन तथा दिलचस्प कहानी ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। एक तरफ वीर (अभिषेक निगम) और ज़ारा (येशा रघानी) के बीच बढ़ता प्याअर लोगों को शो से बांधे हुए है, वहीं दूसरी तरफ आगे आने वाले एक्शन से भरपूर सीक्वेंिस दर्शकों को जोश और रोमांच से भर देंगे। इन दोनों की जोड़ी लगातार लोगों का दिल जीत रही है। थोड़े ही वक्ते में अभिषेक निगम और येशा रुघानी के बीच परदे के पीछे की इस गहरी दोस्ती को नज़रअंदाज कर पाना मुश्किल है। 


अभिषेक निगम और येशा रुघानी ने अपने किरदारों, दोनों के बीच की केमेस्ट्रीी के बारे में बताया। साथ ही दर्शक आगे आने वाले एपिसोड्स से किस तरह की उम्मीोद रखते हैं और इतने कम समय में इतना अच्छाे रिश्ताआ बन जाने के बारे में भी चर्चा की। 


अभिषेक इस शो में काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए कहते हैं,”जब मैं छोटा था, मुझे हमेशा ही ऐसा लगता था लोग मुझे हीरो कहकर बुलायें। जब मुझे ‘हीरो:गायब मोड ऑन’, में काम करने का मौका मिला, तो ऐसा लगा बचपन का सपना सच हो गया। यह काम करने का एक बेहतरीन मौका है। जैसे-जैसे वक्तऐ बीतता जा रहा है मैं कुछ ना कुछ नया सीख रहा हूं। इस कहानी को देखने में दर्शकों को जितना मजा  आ रहा है,उससे कहीं ज्यादा मज़ा हमें इसको निभाने में आ रहा है। इसके आगामी एपिसोड पहले से भी कहीं गुना बेहतर होते हुए, अपने दर्शकों को एक बेहतरीन सफर पर ले जाने और उन्हें  एक रोमांचक अनुभव देने के लिये तैयार हैं। यदि आप एक टीम की तरह काम करते हैं और ऑफ स्क्रीन अपने साथी कलाकारों के साथ दोस्ताैना व्ययवहार रखते हैं तो ऑन स्क्रीन भी उसकी झलक देखने को मिलती है। इससे हमारा काम और बेहतर हो जाता है। येशा एक अद्भुत कलाकार होने के साथ सपोर्टिव को-स्टार भी हैं। वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव यादगार है। जब मैं पहली बार येशा से मिला, मिलते ही एक रिश्तान-सा बन गया। यहीं से हमारी शानदार दोस्ती की शुरुआत हुई।”

Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image