•••• कलेक्टर ने डीन से जवाब-तलब किया, सटॉफ के सभी सदस्यों की जांच कराएंगे
•••• जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती यहीं रहना होगा जयपुर के डॉ गोयल को
कीर्ति राणा
इंदौर।
वेटनरी कॉलेज महू के तीन दिवसीय इंस्पेक्शन पर आए त्रिसदस्यीय दल के एक सदस्य कोरोना संक्रमित होने के बावजूद दौरा करते रहे।जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं।कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है जब तक वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते यहीं रहना होगा।कॉलेज के डीन डॉ मुकेश मेहता से भी जिला प्रशासन जवाब तलब कर रहा है।
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सालय एवं विज्ञान विवि के अधीन प्रदेश के तीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू, रीवां, जबलपुर शामिल हैं।महू पशु चिकित्सा महाविद्यालय के शैक्षणिक, लेबोरेटरी, अनुसंधान आदि 17 विभागों की स्थिति का आंकलन करने के लिए वेटनरी कौंसिल ऑफ इंडिया का 20 से 22 मार्च तीन दिवसीय दौरा पूर्व निर्धारित था।वीसीआई के तीन सदस्य डॉ आरपी तिवारी, अंजोरा वेटनरी कॉलेज दुर्ग, डॉ जेवी सोलंकी नवसारी गुजरात और डॉ जी गौतम जयपुर-ये तीनों 20 मार्च को इंस्पेक्शन के लिए महू कॉलेज पहुंचे गए थे।
डॉ जी गौतम के स्वास्थ्य में गड़बड़ी के लक्षण पर रविवार को उनका कोरोना टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉ गौतम ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया।
कॉलेज के डीन डॉ मेहता और अन्य प्रोफेसर-स्टॉफ वीआईसी के दो सदस्य डॉ तिवारी और डॉ सोलंकी को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन कराते रहे।
कॉलेज के डीन डॉ मुकेश मेहता से सवाल-जवाब
प्र : डॉ जी गोयल जयपुर से कैसे आए।
उ : वे फ्लाइट से इंदौर आए हैं।
प्र : क्या डॉ जी गौतम कोरोना संक्रिमत हैं यह जानकारी आप को थी?
उ : जयपुर से आए थे तब नेगेटिव और स्वस्थ थे।
प्र : मतलब यह कि यहां संक्रमित हुए?
उ : हां शायद ऐसा ही है।
प्र : संक्रमित होने के बाद दौरे में शामिल रहे।
उ : उनका परीक्षण कराने और रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे खुद आइसोलेट हो गए थे।
प्र : बाकी दोनों सदस्यों की जांच कराई?
उ: हां इनकी भी जांच कराई थी, रिपोर्ट नेगेटिव आने से इन दोनों ने इंस्पेक्शन जारी रखा।
प्र : कॉलेज स्टॉफ की भी जांच कराई।
उ : अभी नहीं कराई। स्टॉफ का टेस्ट भी करा लेंगे।
प्र : यदि इनमें कोई संक्रमित रहा तो?
उ : हमने मॉस्क, सेनेटाईजर, डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया है। कोई संपर्क में नहीं आया।
प्र : स्टॉफ का चेकअप कब कराएंगे।
उ : वीसीआई का दौरा निपट जाए, रिपोर्ट बनाने के बाद स्टॉफ का आरटीपीसीआर करा लेंगे।
प्र : कितने डिपार्टमेंट, कितने सदस्य हैं।
उ : कॉलेज के 17 डिपार्टमेंट हैं, हर विभाग में 3-3 का स्टॉफ है। छात्र तो हैं नहीं, कॉलेज बंद है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा
प्र : आप की जानकारी में है क्या महू वेटनरी कॉलेज में टीम दौरा करने आई है।
उ : अभी जब हालात ठीक नहीं हैं तो क्यों बुलाया टीम को। मैं डीन डॉ मेहता से बात करता हूं।
प्र : जयपुर से आए डॉ जी गोयल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्या वे दौरा निपटने के बाद 21 को जयपुर जा सकते हैं।
उ : कैसे जा सकते हैं कोरोना गाइड लाईन का पालन जरूरी है। होम आईसोलेशन में तब तक यहीं रहेंगे जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती।
प्र : वेटनरी कॉलेज स्टॉफ में कोई संक्रमित हुआ तो?
उ : कॉलेज डीन डॉ मेहता से जवाब तलब करेंगे। महू प्रशासन को कॉलेज स्टॉफ की जांच के निर्देश दे रहा हूं।
फोटो :
डीन डॉ मुकेश मेहता
—