मोती नगर त्रिवेणी मोक्ष धाम कोरोना पॉजिटिव एवम संदिग्ध शवों के निस्तारण के लिए आरक्षित
उज्जैन 30 मार्च । नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने कोविड-19 अंतर्गत सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम उज्जैन सीमा अंतर्गत निगम स्वामित्व के मोती नगर त्रिवेणी मोक्षधाम ( शव दाह गृह ) को कोरोना पॉजिटिव एवं कोरोना संदिग्ध शवों के निस्तारण के लिए आगामी आदेश तक आरक्षित कर दिया है।
****