उज्जैन । कोरोना का बढ़ता प्रकोप अब शहर की कालोनियों को अपनी चपेट में ले रहा है, दूसरी लहर में पुराने शहर के अनेक हिस्सों में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फेल रहा है जितनी तेजी से शहर की पॉश कॉलोनियों में। जानकारी के मुताबिक शहर की अनेक कालोनियों में जोकि माधव नगर थाना क्षेत्र में आती है, कोरोना की चेन नहीं टूट रही है। इन कालोनियों में एक ही परिवार के अनेक सदस्य कोरोना की जद में आ रहे हैं, बताया जाता है कि माधव नगर थाना क्षेत्र में ऋषि नगर में 107, महानंदा नगर में 61 ,सेठी नगर में 52 और फ्रीगंज में 42 घर कंटेनमेंट है।
इसके अलावा वेद नगर महाश्वेता नगर ,विवेकानंद कॉलोनी, महाकाल वाणिज्य केंद्र भी शहर के हॉटस्पॉट है जहां लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।