होम क्वारन्टीन पॉजिटिव पेशेंट के घर के सदस्यों के बाहर निकलने पर 14 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज


उज्जैन  6 अप्रैल ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  श्री आशीष  सिंह के निर्देश पर शहर में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। उक्त आदेश के तहत किसी घर में यदि  व्यक्ति कोरोना  पॉजिटिव पाया जाता है तो सभी घर के सदस्यों को क्वारन्टीन में रखा जाता है ।किंतु कई स्थानों पर यह पाया गया कि पॉजिटिव मरीज के परिजन घर के बाहर निकल कर अपने दुकान या अन्य काम पर चले जाते हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इस तरह के मामलों में आज नानाखेड़ा, नीलगंगा थाना  ,जीवाजीगंज एवं माधव नगर थाना क्षेत्र के तहत कुल  14 व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई गई है ।उक्त सभी के विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र  सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज गीता कॉलोनी के श्री अशोक जैन , पंवासा  क्षेत्र की श्रीमती रेखा बाई   श्री दुर्गेश सोलंकी  एवम  अन्य  12 व्यक्ति इस प्रकार कुल 14 लोगो  पर एफ आई आर दर्ज करवाई गई है ।उन्होंने अपील की है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज के साथ-साथ उसके परिजनों को भी नियमानुसार क्वारंटाइन में रहकर अन्य लोगों में इन्फेक्शन फैलाने से बचना चाहिए । यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो  सम्बंधित व्यक्तियों के विरुद्ध  एफ आई आर दर्ज की जाएगी ।

****

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image