सोशल मीडिया पर कोरोना से 14 मरीजों की मृत्यु की खबर पूर्णत: गलत -कलेक्टर

उज्जैन


। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जानकारी दी कि आज 8 अप्रैल को सोशल मीडिया पर उज्जैन में कोरोना से 14 मरीजों की मृत्यु होने की खबर पूर्णत: गलत और भ्रामक है। आज दिनभर में कोरोना से 2 मरीज़ों की मृत्यु अवश्य हुई है।

एक अन्य खबर में ऑक्सीजन की कमी से भी माधव नगर अस्पताल में एक मृत्यु को होना बताया जा रहा है। वह भी पूर्णत: गलत है। ऑक्सीजन की सप्लाई में एक क्षण के लिये भी बाधा उत्पन्न नहीं हुई है तथा अस्पताल में अभी 121 मरीज भलीभाँति इलाज प्राप्त कर रहे हैं।


   कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें प्रसारित करने से पहले तथ्य की जांच अनिवार्यत: की जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध धारा-188 तथा महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।


------

Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image