16 दिन में 2798 कोरोना मरीज सामने आए,,, 16 मौत भी हुई,,,,,

 उज्जैन ।शहर में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों ने होश उड़ा दिए हैं ।1 अप्रैल से कोरोना के मरीजों में जो वृद्धि होना शुरू हुई वह 16 अप्रैल तक 4 गुना पर पहुंच गई ,आगे क्या होगा यह कोई नहीं जानता ,लेकिन जिस स्पीड से लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वह चिंता का विषय है।  आंकड़ों पर नजर डाले तो 1 अप्रैल से 16 अप्रैल तक क्रमशः 85, 89, 94, 98, 74, 123 ,94 ,130 ,150, 218, 212 ,317, 249, 267, 275 और 32 3 मरीज सामने आए ।अप्रैल के 16 दिनों में 2798 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद उज्जैन जिले में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है ।इन 16 दिनों में 16 मौत भी होना डरावना है,,, 16 दिनों में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के अनुपात में स्वस्थ होकर घर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम है ।कल देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 6 महीने के बच्चे से लगाकर कालिदास मार्ग पर रहने वाले चिंता 9 7 साल  के बुजुर्ग भी पॉजिटिव आए हैं। चिंता का विषय यह भी है कि पॉजिटिव आने वाले हैं सभी मरीज सिंप्टोमेटिक है ।16 अप्रैल को कुल जांच 1 694 में 323 पॉजिटिव आने के बाद यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट है ,इतना ही नहीं 16 अप्रैल को अन्य जिलों से आए अन्य 11 भी पॉजिटिव आए हैं, जिससे पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा 334 हो जाता है। शहर में बड़ी संख्या में कोरोना अब पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले रहा है ।ऋषि नगर में एक ही परिवार के 7 से ज्यादा सदस्य पॉजिटिव है, तो शहर में 10 से अधिक दंपत्तिया पॉजिटिव आई है ,16 अप्रैल को पॉजिटिव आने वाली दंपतियों में शिवाजी पार्क कॉलोनी में रहने वाली दो दंपत्ति शामिल है। इसके अलावा वीर बालाजी कोल्ड स्टोर ,महाश्वेता नगर , सांदीपनि नगर ,   मूंदड़ा कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, l.p. भार्गव नगर और महावीर नगर में रहने वाली दंपत्ति पॉजिटिव आई है ।पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में छात्र भी शामिल है। चौका देने वाला आंकड़ा  फीमेल पॉजिटिव का भी है ,16 अप्रैल को 323पॉजिटिव में से 123 फीमेल है, जबकि 200  पॉजिटिव आने वाले मेल है। महिलाएं युवतियां और छोटी बच्चियां पॉजिटिव आना परिवार में सुपर स्प्रेडर की ओर इशारा कर रहा है।

पॉजिटिव आने वालों में पत्रकार, इंजीनियर ,डॉक्टर, पंडित पुलिसकर्मी, डांसर ,स्टूडेंट, शिक्षक, एमआर ,एमपी बी कर्मी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, एलआईसी एजेंट और बड़ी संख्या में शासकीय सेवक शामिल है।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image