युवा वर्ग आ रहा है कोरोना की चपेट में,,,,,,प्रभावित होने वाले 21 से 40 वर्ष के व्यक्ति ज्यादा

 *संभाग में 21 से 40 वर्ष के व्यक्ति कोविड से ज्यादा प्रभावित*


उज्जैन 23 अप्रैल। उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव द्वारा प्रतिदिन संभाग स्तर पर कोरोना प्रभावित मरीजों की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्यत: संभाग के जिलों में कोरोना से प्रभावित होने वाले 21 से 40 वर्ष के व्यक्ति ज्यादा


हैं। 41 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्ति कम प्रभावित हैं। वहीं जिन व्यक्तियों ने वेक्सीन लगा ली है, वे कोरोना से कम प्रभावित हैं। उज्जैन संभाग के जिलों में 41 से 60 वर्ष की आयु समूह के व्यक्तियों की मृत्यु दर 21 से 40 वर्ष आयु समूह के व्यक्तियों से अधिक है। वहीं 60 वर्ष से ऊपर के आयु समूह के व्यक्तियों की मृत्यु दर अपेक्षाकृत 41 से 60 वर्ष के आयु समूह के समकक्ष ही है।


समीक्षा के दौरान पाया गया कि संभाग के जिलों में 40 हजार 626 पॉजीटिव केस पाये गये थे, जिनमें 32 हजार 577 व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। शेष का उपचार अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है। संभाग में आज नौ व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। 23 अप्रैल की स्थिति में उज्जैन संभाग के जिलों में 21 से 40 वर्ष के आयु समूह में 280 पुरूष एवं 153 महिला एवं 41 से 60 वर्ष के आयु समूह में 277 पुरूष एवं 168 महिला तथा 60 वर्ष से ऊपर के आयु समूह के 96 पुरूष एवं 59 महिला कोरोना पॉजीटिव पाये गये। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 21 से 40 वर्ष के व्यक्तियों द्वारा कोरोना गाईड लाइन का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा है। इस आयु समूह के लोग कोरोना से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। वहीं 60 वर्ष से ऊपर के आयु समूह के लोग कम कोरोना प्रभावित हो रहे हैं। इस आयु समूह के लोगों ने प्रमुखता से कोरोना की वेक्सीन लगवाई है, जिसका अच्छा प्रभाव दिखाई दे रहा है।



Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image