27 एवं 29 अप्रैल को कुल 1017 रेमडीसिविर इंजेक्शन 19 अस्पतालों को उपलब्ध करवाये गये


      उज्जैन 29 अप्रैल। रेमडीसिविर इंजेक्शन का वितरण कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी की टीम द्वारा सतत निगरानी रखते हुए भर्ती कोविड मरीजों की जानकारी मोबाइल नम्बर सहित दिये जाने के बाद हॉस्पिटल्स को समानुपात में किया जा रहा है। उज्जैन जिले में 27 अप्रैल को कुल 455 एवं 28 अप्रैल को प्राप्त कुल 562 इंजेक्शन विभिन्न अस्पताल को (29 अप्रैल की सुबह) वितरित किये गये हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल की सुबह वितरित किये गये इंजेक्शन का विवरण इस प्रकार है :- उज्जैन चेरिटेबल हॉस्पिटल 35, आरडी गार्डी हॉस्पिटल को 50, सीएचएल हॉस्पिटल को 16, पाटीदार हॉस्पिटल को 40, गुरूनानक हॉस्पिटल को 30, एसएस हॉस्पिटल को 30, संजीवनी हॉस्पिटल को 36, तेजनकर हॉस्पिटल को 35, सहर्ष हॉस्पिटल को 30, जेके नर्सिंग होम को 40, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल को 15, देशमुख हॉस्पिटल को 30, जीडी बिड़ला हॉस्पिटल को 15, बड़नगर हॉस्पिटल को 30, चरक हॉस्पिटल को 30, माधव नगर हॉस्पिटल को 50, अमलतास हॉस्पिटल को 30, सिविल हॉस्पिटल नागदा को 10, सिविल हॉस्पिटल खाचरौद को 10 इस तरह कुल 562 इंजेक्शन का वितरण किया गया है।


      इसी तरह 27 अप्रैल को कुल 455 इंजेक्शन निम्नानुसार वितरित किये गये :- उज्जैन चेरिटेबल हॉस्पिटल 25, आरडी गार्डी हॉस्पिटल को 40, सीएचएल हॉस्पिटल को 10, पाटीदार हॉस्पिटल को 25, गुरूनानक हॉस्पिटल को 20, एसएस हॉस्पिटल को 20, संजीवनी हॉस्पिटल को 27, तेजनकर हॉस्पिटल को 30, सहर्ष हॉस्पिटल को 15, जेके नर्सिंग होम को 35, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल को 10, देशमुख हॉस्पिटल को 20, जीडी बिड़ला हॉस्पिटल को 8, बड़नगर हॉस्पिटल को 30, चरक हॉस्पिटल को 40, माधव नगर हॉस्पिटल को 60, अमलतास हॉस्पिटल को 20, सिविल हॉस्पिटल नागदा को 10, सिविल हॉस्पिटल खाचरौद को 10 इस तरह कुल 455 इंजेक्शन का 27 अप्रैल को वितरण किया गया है।



Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image