बड़ी खबर,,,, 3 साल का मासूम भी आया चपेट में,,,, अब भी संभल जाओ ,वरना बहुत देर हो जाएगी,, ,,,

 उज्जैन ।लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से एक और शहर मैं 2 दिन के लॉक डाउन की घोषणा करनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर लगता है कि शहर की जनता अभी भी यह मानने को तैयार नहीं है कि, कोरोना का यह वायरस बेहद खतरनाक और जानलेवा है । कल देर रात 130 पॉजिटिव के सामने आने के बाद दैनिक मालव क्रांति ने शहर के अनेक लोगों से चर्चा की तो जानकारी प्राप्त हुई है कि 130 में ,,,,देवास रोड पर रहने वाले एक दबंग पत्रकार और उनका प्रोफेसर पुत्र के साथ-साथ प्रेस फोटोग्राफर भी पॉजिटिव आया है।  पॉजिटिव आने वालों में कपड़े की दुकान चलाने वाले पुस्तकों की दुकान , हार्डवेयर की दुकान  किराना की दुकान  और मेडिकल दुकान


ऑनर पॉजिटिव आए हैं। अन्य पॉजिटिव आने वालों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर , पुलिसकर्मी,  विक्रम विश्वविद्यालय कर्मी,  न्यायालय कर्मी , मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कर्मी , अकाउंटेंट , भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट,  वकील , किसान और बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन शामिल है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मामला केशव नगर में रहने वाले 3 साल के एक बच्चे का है,, जो कोरोना की चपेट में आने के बाद जेके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है ,,,शहर में अब कोरोना मासूम बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। नागरिकों को चाहिए कि वह अब भी समझे और बेवजह सड़कों पर न घूमे, सोशल डिस्टेंसिंग रखें ,  हमेशा मास्क का उपयोग करें ,,,, क्योंकि आपकी मामूली सी लापरवाही आपके पूरे परिवार को चपेट में ले सकती है या फिर परेशान कर सकती है।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image