उज्जैन। शहर में लगातार पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर रही है। 24 अप्रैल को जिले में 304 पॉजिटिव सामने आए इसके अलावा बड़ी संख्या में दूसरे जिले से उज्जैन आकर पॉजिटिव हुए हैं ऐसे केस 19 है। अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, कल दूसरी बार मरने वालों की संख्या 3 थी, इसके पहले 16 अप्रैल को तीन डेथ हुई थी। मरने वालों में दो की उम्र 50 वर्षों से कम थी, 223पॉजीटिव मरीज ठीक हो कर घर पहुंचे ,बावजूद इसके 2790 एक्टिव केस जिले में है, अब तक जिले में 137 मौत हो चुकी है ।पॉजिटिव आने वालों मैं से कितने अस्पताल में भर्ती है और कितने होमकोरन टाइन है इसकी जानकारी लेने पर जो आंकड़ा सामने आया वह सुकून देने वाला है पॉजिटिव आने वालों में सिर्फ 18 को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा शेष सभी घर पर ही आइसोलेट हुए।
पॉजिटिव आने वालों में बड़ा आंकड़ा अब बच्चों का है 4 माह का नागझिरी में रहने वाला बच्चा और 10 माह का ग्राम टकवासा में रहने वाला बच्चा पॉजिटिव आया है ।इसके अलावा विद्यापति नगर ,शिव शक्ति नगर महानंदा नगर ,माधव नगर, जयसिंह पुरा, नागझिरी, मक्सी रोड , मिल्कीपुरा में रहने वाले 6 वर्षों से 15 वर्ष की उम्र तक के 10 बच्चे पॉजिटिव आए ।
अलखधाम में रहने वाले युवा भाई बहन ,शिव शक्ति नगर में रहने वाले 12 और 20 वर्ष के भाई बहन, विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले मां बेटे ,यादव नगर में रहने वाले पिता-पुत्र और कलाल सेरी, विवेकानंद , शिवांश सिटी और अभिलाषा नगर में रहने वाली दंपत्ति पॉजिटिव आई है।
राज रॉयल कॉलोनी में रहने वाला 39 वर्षीय एक डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है, पॉजिटिव आने वालों में सिटी चैनल का कर्मी , बैंक कर्मी, रेलवे कर्मी, पीएचई कर्मी, पीडब्ल्यूडी कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एडवोकेट, नर्स , शिक्षक, पुलिसकर्मी, पंप कर्मी शामिल है।
कंटेंटमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज महानंदानगर , चिमनगंज थाना एवम जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में बनाए गए कंटेंटमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा क्वारंटाइन में रह रहे मरीज हुए उनके परिजनों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली । कलेक्टर ने सभी होम क्वारन्टीन लोगों से कहा है कि वे कंटेंटमेंट का पूर्ण रुप से पालन करें एवं घर में रहकर इस अवधि को पूरा करें जिससे कि अन्य लोगों में संक्रमण का फैलाव ना हो ।
निरीक्षण में अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कंटेंटमेंट क्षेत्र में होम क्वारन्टीन में रह कर उपचाररत मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनसे पूछा उन्हें दवाई का किट प्रदान किया गया है अथवा नहीं । साथ ही कंट्रोल से उनके पास फोन आते हैं या नहीं । सभी स्थानों पर मरीजों ने दिए जा रहे उपचार एवं स्वास्थ्य की पूछताछ पर संतोष व्यक्त किया