उज्जैन। कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1750 में 350 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए ,एक मौत के साथ, 322 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया, लेकिन अभी भी 2711 एक्टिव केस उज्जैन जिले में है, पॉजिटिव आने वालों में उज्जैन शहर के 294, बड़नगर के 15 ,नागदा के 6, तराना के 24, खाचरोद के चार, घटिया का एक और महिदपुर का एक पॉजिटिव शामिल है। प्रतिशत के हिसाब से उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का प्रतिशत 20 है। अर्थात जांच करवाने वाला हर पांचवा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव। पॉजिटिव आने वालों में सभी वर्ग के लोग शामिल है ।
जानकारी के मुताबिक शहर के पांच एडवोकेट ,तीन पुलिसकर्मी, एक नर्स, दो प्रोफेसर ,5 टीचर, 2 डॉक्टर, 2 एमपीईबी कर्मी ,दो रेलवे कर्मी, के अलावा आशा कार्यकर्ता, वार्ड बॉय, एमआर, योगा टीचर, सीए, फिजियोथैरेपिस्ट ,पंडित, मेडिकल शॉप ओनर , दूध की दुकान का संचालक आदि शामिल है। पॉजिटिव आने वालों में चौका देने वाला आंकड़ा शहर के छात्रों का है शुक्रवार को भी 31 छात्र कोरोना पॉजिटिव आए, इसके अलावा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के 3 युवा डॉक्टर और दो अन्य स्टाफ कर्मी, धनवंतरी मार्ग पर रहने वाला 35 वर्ष डाक्टर पॉजिटिव आया ,चैरिटेबल हॉस्पिटल की 60 वर्षीय नर्स पॉजिटिव, जेल का पुलिसकर्मी ,पुलिस लाइन में रहने वाले 4 पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए,क्षिप्रा बिहार में रहने वाला डॉक्टर का पूरा परिवार पॉजिटिव आया, हमेशा की तरह ऋषि नगर अभी भी नहीं संभल रहा है ,देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि नगर में 10 घरों में पॉजिटिव मरीज सामने आए , शिवाजी पार्क और आजाद नगर जैसी पाश कालोनियों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। गोंदा की चौकी में रहने वाली 25 वर्षीय युवती जो कि चार्टर्ड अकाउंटेंट है पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल का एक वार्ड बाय भी पॉजिटिव पाया है। बंगाली कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव आए हैं।