उज्जैन में 7 दिन में 1000 से ज्यादा पॉजिटिव, जांच करवाने वाला हर 6 टा व्यक्ति पॉजिटिव, 218 में 75 महिलाएं पॉजिटिव

 उज्जैन ।पिछले 7 दिन में 1000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज उज्जैन में सामने आए है जो अब तक का सबसे बडा आंकड़ा है। 7 दिन में इतने अधिक मरीज पिछले 1 वर्ष में कभी भी सामने नहीं आए सितंबर 2020 में जब कोरोना पिक पर था तब पूरे महीने में 1170 प्रकरण सामने आए थे। और इसी वर्ष मार्च 2021 में 1 महीने में  मार्च में 1018 केस सामने आए थे। लेकिन अप्रैल मैं 7 दिन में ही 1001 केस सामने आए हैं , पिछले 1 साल का रिकॉर्ड देखे तो मार्च 2020 में 6 अप्रैल में 135, मई में 535, जून में 183, जुलाई में 328, अगस्त में 603 ,अक्टूबर में 764, नवंबर में 240 ,दिसंबर में 440, जनवरी 2021 में 669, फरवरी में 135, मार्च 2021 में1018 सामने आए थे.

11 अप्रैल को पॉजिटिव आने वालों में 14 साल की एक लड़की शामिल है जोकि माधव नगर अस्पताल के पास ही रहती है ।ऋषि नगर में रहने वाले एक डॉक्टर की 30 वर्षीय पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव आई है । इसके अलावा हेल्थ वर्कर, स्टूडेंट, रेलवे कर्मी, टेलर, टीचर, दवा दुकान संचालक, प्रोफेसर, सैलून संचालक, बिल्डर, बैंक कर्मी ,जीएसटी ऑफिस के कर्मी और विश्वविद्यालय कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वाले 218 में 75 महिलाएं पॉजिटिव आई है। कुल 1284 जांच में 212 पॉजिटिव आए अर्थात 16. 5 प्रतिशत जिसका सीधा अर्थ यह है कि उज्जैन शहर में जांच करवाने वाला हर छठा व्यक्ति पॉजिटिव आया है.


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
खैराल गढ़ में चरण छू गंगा संत रविदास के पैर के अगूंठे से प्रकट हुई : महाराज आनंद
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image