पूरा परिवार कोरोना संक्रमित,,,,,,,,,अलखधाम नगर में रहने वाले एक ही परिवार में 8 पॉजीटिव आए,,,,,,, नागेश्वर धाम में मां के साथ 3और 9 साल का बच्चा,,,,,,, महालक्ष्मी नगर में मां के साथ 9 माह और 5साल का मासूम हुए संक्रमित,,

 


उज्जैन । शहर में कोरोना अब उई परिवार में सुपर स्प्रेडर का काम कर रहा है, एक ही परिवार के अनेक सदस्य एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। अलखधाम नगर में रहने वाले ऐसे ही एक परिवार में 2 दिन में 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए। इनमें 18 वर्ष की बालिका से लेकर 69 वर्ष के पुरुष शामिल है। इस परिवार में 24 अप्रैल 2021 को 3 सदस्य, इनकी उम्र क्रमशः 2123 और 48 वर्ष है, कोरोना पॉजिटिव हुए ।इसी प्रकार 25 अप्रैल को  5 और सदस्य कोरोना पोजिटिव हो गए , जिनकी उम्र 18, 38, 40, 45 और 69 वर्ष है । 2 दिन में परिवार के 8 सदस्य पॉजिटिव आने के बाद परिवार के साथ साथ आस पड़ोस में रहने वाले भी सकते में आ गए। यह अकेला परिवार नहीं है, जिसमें एक ही दिन में एक से अधिक सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए हैं ।25 अप्रैल को ही अलकापुरी में रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य जिसमें दो पुरुष 20 और 23 वर्ष तथा दो महिलाएं 53 और 56 वर्ष पॉजिटिव आ गए। विवेकानंद नगर में रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव आए, पति पत्नी और बेटा पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल घर में ही आइसोलेट है। नागेश्वर धाम कॉलोनी में रहने वाली 29 वर्षीय महिला और उसके दो मासूम बच्चे जिनकी उम्र 3 और 9 वर्ष है पॉजिटिव आ गए ।महालक्ष्मी नगर में रहने वाली 25 वर्षीय महिला की भी यही कहानी है उसकी 9 महीने की मासूम बालिका और 5 साल का बच्चा पॉजिटिव आ गया है। एक ही परिवार के अनेक सदस्य पॉजिटिव आने से कालोनियों में भी हड़कंप मचा हुआ है आमतौर पर कर्फ्यू के बावजूद कालोनियों के अंदरूनी मार्गों पर चहल-पहल देखी जा सकती थी लेकिन पिछले 3 दिनों से अब कालोनियों के अंदर सन्नाटा पसरा है।

25 अप्रैल को पॉजिटिव आने वाले 304 केस में 250 उज्जैन शहर के थे ,शेष 54 ग्रामीण क्षेत्रों से पॉजिटिव आए हैं। कुल जांच 1575 हुई और एक्टिव केस 2874 थे। 70 और 45 वर्षीय दो व्यक्तियों की मौत भी हुई। बड़नगर में लगातार पॉजिटिव आने वालों की संख्या बढ़ रही है 25 अप्रैल को भी बड़नगर में तीन पॉजिटिव 23  सामने आए ,जबकि तराना दूसरे नंबर पर रहा यहां 15 पॉजीटिव आए।

इधर जिलाधीश आशीष सिंह लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर पहुंच कर न सिर्फ उनके हाल-चाल जान रहे हैं बल्कि उन्हें हिदायत भी दे रहे हैं।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image