बाबा जयगुरुदेव के आश्रम पहुंचा कोरोना,,, 90 दिन में जितने पॉजिटिव आए उससे दुगुने अप्रैल के 20 दिनों में आ गए,,, 90 दिन में 9 मौत जबकि 20 दिन में 22 की मौत हुई,

 


उज्जैन। वर्ष 2021में 3 महीने याने जनवरी फरवरी और मार्च  में जितने पॉजिटिव के सामने आए,  उससे दो गुना से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज अप्रैल के 20 दिन में ही सामने आ गए। जनवरी में 669 ,फरवरी में 135 और मार्च में 1018 केस कुल 90 दिन में 1822 केस सामने आए ।जबकि इतने ही दिनों में मात्र 9 मौत कोराना से हुई ।लेकिन अप्रैल के 20 दिनों में 3 महीने के रिकॉर्ड तोड़ते हुए डूबने से भी ज्यादा केस सामने आए मौत का आंकड़ा भी 3 महीनों की तुलना में ढाई गुना रहा 20 दिन में 22 मौत के साथ 3786 पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि 20 दिनों में 1805 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया।

20 अप्रैल को पॉजिटिव आने वाले पर एक नजर

ऋषि नगर में फिर 8 पॉजिटिव आए ।जवाहर नगर उज्जैन में एक ही परिवार के 3 सदस्य पति पत्नी और उनका बेटा पॉजिटिव आया ।अलकनंदा नगर में रहने वाले पति पत्नी और शिप्रा नगर में रहने वाले पति पत्नी  पॉजिटिव आए ।महाकाल  एवेन्यू में रहने वाले एक ही परिवार के दो पुरुष जिनकी उम्र 41 और 65 वर्ष है पॉजिटिव आए। कृष्ण नगर में रहने वाली एक ही परिवार की दो महिलाएं जिनकी उम्र 41 वर्ष 43 वर्ष  हे पॉजिटिव आए। बाबा जयगुरुदेव के आश्रम में रहने वाले 37 वर्षीय युवा डॉक्टर और 60 वर्षीय एक महिला पॉजिटिव आई।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image