Big news ,,,,,शादी समारोह को लेकर पिछले दिनों दी गई रियायत वापस ली जाने की संभावना

 उज्जैन। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शादी समारोह को लेकर पिछले दिनों दी गई  रियायत वापस ली जाने की संभावना।


सूत्रों के अनुसार अब सिर्फ किरानामेडिकल दुकानों को ही सुबह 8:00 से 12:00 के बीच खोलने की अनुमति रहेगी। आज आज जिला स्तरीय आपदा प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय संभावित, बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने शादी के सामान के लिए 4 घंटे की जो इजाजत दी थी उसकी वजह से न सिर्फ शहर में भारी भीड़ उमड़ी बल्कि जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं थी वह दुकानें भी खुलने लगी इसके अलावा व्यापारियों ने भी कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई,, बाजारों में उमड़ी भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर भी अनेक फोटो वायरल हुए इधर पुलिस प्रशासन को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी यहां तक की एक विधायक महोदय व्यापारियों के पक्ष में मैदान में आ गए उज्जैन शहर में जिस तरह श्मशान में लाशों को जलाने की जगह नहीं है और अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं है ऐसी विकट परिस्थितियों में शहर के प्रमुख बाजारों में जिस तरह हुजूम उमड़ा वह न सिर्फ बेहद खतरनाक था बल्कि कोरोना के सुपर स्प्रेडर की ओर इशारा भी कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक इन्हीं सब बातों को ध्यान रखते हुए यह छूट शायद कल से ना मिले। उल्लेखनीय हैै कि दैनिक मालव क्रांति ने सबसे पहले इस उन्माद का चिित्र प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था।

Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image