यह कैसी व्यवस्था,,,,,, कोरोना पॉजिटिव वृद्ध को अस्पताल से रिलीव कर दिया अब फिर टीम घर पहुंच कर भर्ती कराने को लेकर पत्रकार से मिन्नतें कर रही है

 उज्जैन ।क्या जिले का स्वास्थ्य महकमा और उसके कुछ जवाबदार अधिकारी शहर में कोरोना फैलाने का दुष्कृत्य  जानबूझकर कर रहे हैं? क्या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहर में कोरोना फैलाने का बड़ा कार्य करने में लगे हैं ?क्या जिन पर कोरोना रोकने की जवाबदारी है वही कोरोना फैलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं? यदि ऐसे लोग और उनके कारनामे सामने आने के बावजूद जिला प्रशासन खामोश रहता है तो इसके क्या मायने माने जाए!

एक पत्रकार परिवार के साथ जिस तरह  अमानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत किया गया, वह घोर निंदनीय है, लेकिन इसी परिवार के मुखिया की जान आफत में डालने के साथ-साथ पूरे परिवार की जान आफत में डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पत्रकार के पिताजी को जिनकी उम्र 66 वर्ष है उन्हें 29 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चरक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था 2 दिन पहले 5 अप्रैल को उन्हें स्वस्थ बताकर रिलीव कर दिया गया था । रिलीव करने में भी घोर अनियमितताएं की गई। रिलीव करने के बाद आज पत्रकार के पास सुबह फोन आया कि आपके पिताजी की फिर से करवाई गई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और उन्हें अस्पताल में फिर से भर्ती करना पड़ेगा ,उनके घर बकायदा टीम भी पहुंची, सवाल यह है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से बगैर एंबुलेंस और सुरक्षा घेरे के घर भेजा क्यों भेजा जा रहा है? पत्रकार का आरोप है कि 2 दिन में पिताजी के संपर्क में  पूरा परिवार आया , पत्रकार का यह भी आरोप है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिन्नतें करने के बाद उनके पिताजी का पुनः टेस्ट करवाया गया ,,यदि मिन्नते नहीं करते और फिर से टेस्ट नहीं होता तो पॉजिटिव पिता ना जाने कितनों को कोरोना पॉजिटिव कर देते,  हो सकता है कि उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती,,,,, आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की जा रही है इसका जवाब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देना चाहिए।


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image