आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में हंगामा,,, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी डॉक्टरों पर हाथ साफ किए

 उज्जैन के आगर रोड स्थित ऑरडी गारडी अस्पताल में हुई मौत के बाद डेड बॉडी लेने पहुंचे परिजनों ने शरीर से निकल रहे खून पर आपत्ति जताई ,परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट सूचना मिलने पर पहुंची चिमनगंज मंडी थाने की पुलिस के साथ भी डॉक्टरों ने की मारपीट कुछ पुलिसकर्मी घायल, 

दैनिक मालव क्रांति को जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी और कोविड वार्ड के डॉक्टर अपनी जान बचाकर भागे, उन्होंने बताया कि 8,,,10 गुंडे टाइप के लोग आए थे उन्होंने कहा कि तीन मर्डर पहले ही कर चुके हैं, और इस तरह गुंडों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया, बताया जाता है कि अक्षत गुप्ता सूर्यकांत और एक अन्य डॉक्टर को चोट पहुंची है इधर डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिस ने पहुंचकर लाठीचार्ज किया जिससे डॉक्टरों को चोट पहुंची डॉक्टरों का दर्द यह है कि 24 घंटे मरीजों की सेवा में लगे रहने के बावजूद उनके साथ इस तरह के व्यवहार किए जा रहे हैं, मरीज के परिजन और पुलिस दोनों ही उन्हें अपराधियों की तरह मार रही है। उन्होंने घटना की जांच की मांग की है।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image