देवास में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की पूर्ति के लिए विधायक मैदान में उतरी

 देवास जिले की सभी पूजनीय जनता जो मेरे परिवार के समान हे उनसे निवेदन है कि आप इस विकट परिस्थिति में संयम रखे और बिल्कुल भी ना घबराए ,मैं आपके साथ हर समय हर कदम खड़ी हूँ। मेरे संज्ञान में आया है कि देवास जिले के जिला अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है। मैंने जिला कटनी के इंडस्ट्रीज एरिया से संपर्क कर ,220 जंबो सिलेंडर मेरे द्वारा बुलाए गए हैं जो सुबह 4:00 बजे तक देवास पहुंच जाएंगे सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को जिला चिकित्सालय व प्राइवेट हॉस्पिटल में S D M द्वारा वितरित किए जाएंगे। तथा देवास जिले में ऑक्सीजन खत्म होते ही  मुख्यमंत्री  चौहान


से निवेदन कर ऑक्सीजन सिलेंडर को पुनः भरवाने का प्रयास करूंगी 

जिला चिकित्सालय में कोविड हॉस्पिटल, ऑक्सीजन युक्त 100 बेड की और व्यवस्था की जा रही है ,इन सभी बेड में ऑक्सीजन की सुविधा भी रहेगी। इनमें से 30 बेड ऐसे होंगे जिन्हें सेमी आईसीयू कहा जा सकता है। शनिवार तक सुविधा शुरू होने का प्रयास मेरे द्वारा व जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।इसी के साथ जिला अस्पताल परिसर में ही स्थित नर्सिंग कॉलेज में डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। इस हॉस्पिटल में 200 बेड की सुविधा होगी। इस हॉस्पिटल में कंसंट्रेटेड ऑक्सीजन मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर से जरूरतमंद मरीजों को इलाज दिया जाएगा। हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स ड्यूटी चार्टर के अनुसार काम करेंगे। सोमवार तक इस हॉस्पिटल की शुरुआत होने की पूरी कोशिश मेरे द्वारा की जा रही है।

इस विकट समय में सभी का साथ अपेक्षित है 

गायत्री राजे पवार

 विधायक देवास

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image