मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रेमी,,, प्रेमिका और रेमडेसीविर इंजेक्शन का नया त्रिकोण सामने आया है। जो मानवता को शर्मसार कर देने वाला है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल के जे के अस्पताल में एक नर्स अपने प्रेमी को रेमडेसीविर इंजेक्शन लगातार देती थी और प्रेमी इंजेक्शन को 20 से ₹30000 में ब्लैक में बेच देता था ,बताया जाता है कि नर्स मरीजों को इंजेक्शन की जगह नॉर्मल इंजेक्शन लगा कर मरीजों का इंजेक्शन अपने प्रेमी को बेचने के लिए दे देती थी। पुलिस ने प्रेमी झलकन और उसकी प्रेमिका नर्स शालिनी को गिरफ्तार किया है अब इन पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है । प्रेमी ने स्वीकार किया कि लालच में आकर उसने और उसकी प्रेमिका ने इस तरह का कृत्य किया है, यहां तक की जेके अस्पताल के डॉक्टर को भी यह इंजेक्शन बेचने में पीछे नहीं हटा डॉक्टर ने भी ₹13000 में इंजेक्शन खरीद कर उसका पेमेंट ऑनलाइन कर दिया, यह मामला तब सामने आया जब एक मरीज की मौत रेमडेसीविर इंजेक्शन नहीं लगने के कारण हो गई ,इस मरीज के परिजन ने गोपनीय शिकायत की थी जिसके आधार पर पुलिस ने नर्स और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
प्रेमी, प्रेमिका और रेमडेसीविर का अजब गजब मामला,,,, भोपाल के जेके अस्पताल का मामला