उज्जैन। महामृत्युंजय द्वार के पास वृंदावन धाम कॉलोनी में अपनी बहन के घर रहने आई एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत कोरोना से हो गई घर में अब अकेला बेटा बचा है ,वह भी कोरोना पॉजिटिव होकर नेगेटिव हो गया है लेकिन एक के बाद एक मौत होने से गुमसुम सा रहता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाजापुर में कोरोना संक्रमित हुई महिला उज्जैन में अपनी बड़ी बहन के घर पहुंची जहां पहुंचकर उसने अपनी दो बेटियों को भी देखभाल के लिए उज्जैन बुला लिया एक के बाद एक तीनों कब पॉजिटिव हो गए किसी को पता नहीं चला 19 अप्रैल को मां की आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई जबकि एक बेटी की 20 अप्रैल को घर पर ही मौत हो गई दूसरी बेटी को उसका पति इंदौर ले गया लेकिन उसकी भी मौत 23 अप्रैल को हो गई एक ही परिवार में एक के बाद एक 3 मौत होने से परिवार में अकेला बचा बेटा हतप्रभ है। वृंदावन धाम में रहने वाली महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी।