सहजयोग केन्द्र सिंगापुर में मनाया जा रहा महावीर जी का ऑन लाइन ग्लोबल जन्म कल्याणक महोत्सव*


*चीन,जापान,मलेशिया,हांगकांग,*

*ताइवान,फिलीपीन्स,थाइलैंड,* *इंडोनेशिया,वियतनाम सहित दस देशों के सहजयोगियों ने की मेजबानी*


*श्री महावीर जी ने मानव को तमोगुणी प्रवृत्तियों से मुक्ति का मार्ग दिखाया है- सहजयोग संस्थापिका परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी*


*विश्व की अस्वास्थकर दशाओं के चलते सहजयोग विश्व सामूहिकता ने की विशेष पूजा*


दिनांक 17अप्रेल से 25  अप्रेल के दरमियान हुआ है यह महोत्सव मे आज दिनांक  25अप्रेल महावीर जयंति के उपलक्ष में सिंगापुर द्वारा चीन,जापान,मलेशिया,हांगकांग,

ताइवान,फिलीपीन्स,थाइलैंड, इंडोनेशिया,वियतनाम सहित सभी मेजबान  देशों के साथ मिलकर महावीर पूजा का ग्लोबल मंच पर ऑनलाइन आयोजन किया गया।

जिसमें भारत सहित विश्व के 90 देशों के सहजयोगियों ने  उत्साह पूर्वक भाग लिया। तथा अलग अलग समय होने पर भी एक साथ अपनी लाइव उपस्थिति दर्ज कराई।

 दिनांक 23 से 25 अप्रेल तक मनाए गए इस तीन दिवसीय  महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव  भारतीय समय से दिन के 4.30 बजे संपन्न हुआ।महोत्सव के आरंभ में दिनांक 23 को वैश्विक आपदा से मुक्ति हेतु नकारात्मकता नाश एवं बाधा नाश के लिए हवन किया गया।


विश्व की अस्वास्थकर दशाओं के चलते बाधा नाशक मंत्रों द्वारा नकारात्मकता को हवन कुंड  में स्वाहा किया गया,जिसमें सहज योग के देश विदेश में स्थापित विभिन्न केंद्रों में सहज योगियों द्वारा तीन दिवसीय  ऑनलाइन लाइव प्रसारण मे देखा गया।

इस अवसर पर भारत में सहजयोग प्रतिष्ठान पुणे द्वारा भी इसका सीधा प्रसारण किया गया।

उल्लेखनीय है कि  वैश्विक महा मारी के चलते सहजयोग संस्था अपनी सभी पूजा,भजन,संगीत के कार्यक्रम  मॉर्निग इविनिंग मेडीटेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  पर ही प्रसारित कर रही है।

पिछले 400 दिनो से सहजयोग के भारत के 3000 ध्यानकेंद्र लॉकडाऊन में स्थगित है। इस कारण सारे कार्यक्रम ऑनलाईन मनाये जा रहे है। लगभग 4 लाख लोग 90 से अधिक देशो से इस माध्यम से जुडे है।

जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय वेबस्थली  www.sahajayoga.org.in/live पर विजिट किया जा सकता है।

निशुल्क ध्यान सीखने के लिए टोल फ्री नंबर 18002700800 पर संपर्क किया जा सकता है

Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image