प्रोफेसर पति की मौत के बाद योगाचार्य पत्नी का भी निधन,,, बेटियों का धैर्य बहुत कुछ कहता है

 Ujjain ।कैवल्यम योगा एकेडमी उज्जैन की योगाचार्य बबिता सिंह जी एवं चार्टर सचिव लायन बबिता सिंग टीटोंव - लायंस क्लब उज्जैन पेशन के निधन की बेहद दुखद खबर अभी अभी प्राप्त हुई है । 2 दिन पूर्व अनुराग टीटोव सर के निधन के बाद उनकी धर्म पत्नी बबिता सिंह जी को भी हमसे छीन लिया है । बताया जाता है कि बबीता सिंह कोरोना की चपेट में आने के बाद एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी 3 दिन पूर्व ही इनके पति जोकि प्रोफेसर थे उनकी मृत्यु भी कोरोना के इलाज के चलते हैं हो गई थी उज्जैन शहर की जानी मानी हस्ती का इस तरह कोरोना के इलाज के चलते हैं दुनिया से चले जाना बेहद दुखदाई है। कल ही बबीता सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी बेटियों को सब कुछ ठीक होने का इशारा करती हुई जल्दी घर आने की सांत्वना दे रही थी।




Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image