प्राणवायु पहुंची आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज,,,,

 उज्जैन। शहर के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में लगभग 5 टन ऑक्सीजन को लेकर टैंकर अभी-अभी पहुंचा है। इस टैंकर की ऑक्सीजन कॉलेज में स्थापित 13 टन के टैंकर में डाली जाएगी, जिससे आने वाले 3 दिनों तक वहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं आएगी, उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर सुधाकर वेध ने बताया कि प्राण वायु आज ही आ जाएगी इसकी कल्पना नहीं थी लेकिन जिस तेज गति से प्राणवायु मिली है उससे राहत है और कई मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।