उज्जैन ।28 अप्रैल को फिर जिले के एक दर्जन से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए, पॉजीटिव आने वालों में दशहरा मैदान में रहने वाली सबसे कम उम्र की 3 वर्ष की बालिका शामिल है, इसके अलावा त्रिवेणी बिहार की 8 वर्षीय बालिका, साईं नाथ कॉलोनी की 9 वर्षीय बालिका , शास्त्री नगर का 9 वर्ष का बालक, तराना का 9 वर्ष का बालक , त्रिवेणी बिहार में रहने वाला 13 वर्ष का बालक, रवि शंकर नगर का 15 वर्षीय बालक, शास्त्री नगर का 12 वर्षीय बालक , महावीर नगर का 17 वर्षीय बालक, वेद नगर का 17 वर्षीय बालक और इंगोरिया में रहने वाली 17 वर्ष की बालिका पॉजिटिव आई है।
हर वर्ग से पॉजिटिव आए
पॉजिटिव आने वालों में टीचर, पटवारी, एडवोकेट, इंजीनियर, कोचिंग क्लास संचालक, पुलिसकर्मी, पोस्ट ऑफिस कर्मी, एम आर , रेलवे कर्मी, डॉक्टर , प्रॉपर्टी ब्रोकर, प्रोफेसर के अलावा शहर के अनेक व्यापारी शामिल है। दशहरा मैदान में रहने वाले 82 वर्षीय प्रसिद्ध डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं। बिरला अस्पताल के दो युवा डॉक्टर और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर पॉजिटिव आई है।
इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटिव
रतन एवेन्यू, आजाद नगर, कमरी मार्ग , निकास, दुर्गा कॉलोनी, नयापुरा, श्री कृष्ण कॉलोनी, अरिहंत नगर, बाफना पार्क, दौलतगंज, नीरा हवेली , शास्त्री नगर, आदर्श विक्रम नगर , कंठल, विवेकानंद कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, सेठी नगर, महानंदा नगर, साईं विहार कॉलोनी , ऋषि नगर, दमदमा, उर्दू पुरा, गणेश नगर, बक्शी पुरा, मंचमन गणेश कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी, वेद नगर , गांधीनगर , नीलगंगा, वल्लभनगर, कोयला फाटक, भार्गव मार्ग, बसंत बिहार, रामनगर , अलखधाम नगर, सिंधी कॉलोनी, छोटा सराफा, बुधवारिया, पुष्पांजलि नगर, खंडेलवाल नगर, प्रीति नगर के अलावा शहर की सभी तहसील तहसील में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं
जांच करवाने वाला हर पांचवां पॉजिटिव
28 अप्रैल को 1640 जांच में 308 पॉजिटिव मरीज में से उज्जैन शहर में 246 ,तराना में 21 ,बड़नगर में 17, नागदा में 2 ,खाचरोद में 3, घटिया में 5 और महिदपुर में 4 संक्रमित सामने आए हैं जिले में अभी 3093 केस एक्टिव है। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 116 है ।2 मौत के साथ अब तक 146 मौत हो चुकी है। जिले में अब तक पॉजिटिव आने वालों की संख्या 12498 है। जिले में पॉजिटिव आने वालों का प्रतिशत लगभग 19 है अर्थात जांच करवाने वाला हर पांचवा व्यक्ति पॉजिटिव आया है। जिले में अभी तक 12498 केस पॉजिटिव आए हैं इनमें से 3093 याने 25% केस अभी भी एक्टिव है।
शहर के जाने-माने प्रॉपर्टी ब्रोकर वासु भैया सहित अनेक युवाओं की कोरोना के इलाज के चलते मौत भी हो गई।