अब जान इस वजह से आफत में आई ,,टेबलेट फेवी फ्लू मार्केट से गायब ,,,

 उज्जैन। आपदा  मे अवसर की हदें पार कर फार्मास्यूटिकल कंपनियां मनमानी पर उतरी है। रेमडेसीविर इंजेक्शन के बाद अब कॉविड 19 का प्रारंभिक इन्फेक्शन कम करने वाली टेबलेट फेवी फ्लू मार्केट से गायब


हो गई है ,आज उज्जैन शहर में सैकड़ों मरीज और उनके परिजन इस टेबलेट को ढूंढने में लगे रहे लेकिन शहर के किसी भी मेडिकल स्टोर पर यह दवा उपलब्ध नहीं है ,यहां तक की स्टॉकिस्ट ने भी हाथ ऊंचा कर दिए, इस संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि कंपनी का इंदौर डिपो इसमें बड़ा खेल कर रहा है, सूत्रों के मुताबिक जैसे ही इस टेबलेट की डिमांड बढ़ी वैसे ही कंपनी के स्टॉकिस्ट ने अपने चहेते इंदौर के क्वालिटी ड्रग हाउस को पूरा स्टॉक एक साथ बेच दिया, जिसकी वजह से सिर्फ क्वालिटी हाउस ड्रग हाउस इंदौर पर ही  यह टेबलेट उपलब्ध है, परिणाम स्वरूप उज्जैन के सैकड़ों कॉविड 19 पेशेंट की जान आफत में आ गई है ।वहीं दूसरी ओर इंदौर में एक ही दुकान पर भारी भीड़ कोरोना को आमंत्रण भी दे रही है ।

प्रदेश के मुखिया को चाहिए कि वह अब इस टेबलेट की कालाबाजारी और रोकने और इसकी आपूर्ति पर भी ध्यान दें क्योंकि प्रदेश में हजारों कॉविड 19 पेशेंट यदि यह टेबलेट नहीं लेंगे तो उनका इंफेक्शन बढ़ने की संभावना, जिसके कारण घर पर रहकर इलाज कराने वाले मरीज भी गंभीर अवस्था में पहुंच जाएंगे और अस्पतालों की तरफ दौड़ लगाएंगे, जबकि अस्पतालों में पांव रखने तक की जगह उपलब्ध नहीं है।

Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image