उज्जैन। रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले यह है ,वह 8 काले चेहरे जो मरते हुए मरीजों की चमड़ी नोचने में लगे थे, इनमे से अधिकांश आरोपी अस्पताल में कार्यरत रहे हैं या अस्पतालों से सीधे जुड़े हैं, सूत्रों के मुताबिक अब इन पर मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है।
*आरोपीगण के नाम* -
1. लोकेश पिता श्यामलाल आंजना उम्र 22 साल निवासी ग्राम बटवडी थाना अकोदिया
जिला शाजापुर हाल मुकाम एलाउंस सिटी आगर रोड उज्जैन
2. प्रियेश पिता विनोद चौहान उम्र 21 साल निवासी मीशन कम्पाउण्ड देवास रोड उज्जैन
3. भानु प्रताप पिता रघुवीर सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी ग्राम पांदा थाना टोंकखुर्द जिला देवास हाल मुकाम एलाउंस सिटी आगर रोड उज्जैन
4. सरफराज शाह पिता शहीद शाह उम्र 22 साल निवासी टोककला जिला देवास हालमुकाम देशमुख अस्पताल के सामने उज्जैन
5. वैभव पिता विजय पांचाल उम्र 19 साल निवासी महिदपुर रोड उज्जैन हाल मुकाम एलाउंस सिटी आगर रोड उज्जैन
6.हरीओम पिता शांतिलाल आंजना उम्र 19 साल निवासी ग्राम पुलायखोर्द अकोदिया के
पास सुन्दरसी जिला शाजापुर हाल मुकाम एलाउंस सिटी आगर रोड उज्जैन
7. कुलदिप पिता सुनील चौहान उम्र 22 साल निवासी पिपलोदा उन्हेल थाना बिरलाग्राम हाल मुकाम एलाउंस सिटी म.न. 332/16 उज्जैन
8. राजेश पिता जयराम नरवरिया उम्र 25 साल निवासी हामुखेड़ी देवास रोड थाना नागझिरी उज्जैन।