उज्जैन में परिवार में फेल रहा है संक्रमण, बड़ी संख्या में पति पत्नी और बाप बेटे संक्रमित,,,, फेसबुक पर जारी की गई एक पोस्ट ने रेंगटे खड़े कर दिए

 उज्जैन । 3 अप्रैल को पॉजिटिव आने वालों ने एक बार फिर चौका दिया है 790 जांच में 94 रिपोर्ट पॉजिटिव आने का अर्थ है लगभग 12% ,,,अर्थात जांच करवाने जाने वालों में हर 8 बा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। इसके अलावा उज्जैन में अब कोरोना बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है .3 अप्रैल को कोट मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय बालक और ऋषि नगर की 16 वर्षीय बालिका को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।

करना कोरोना अब परिवार के सदस्यों को भी अपनी चपेट में ले रहा है 3 अप्रैल को शहर में निवासरत श्री राम नगर में रहने वाले पिता-पुत्र ,फ्रीगंज की मल्टी में रहने वाली दंपत्ति ,अशोक नगर में रहने वाली दंपत्ति ,मनी पार्क में रहने वाली दंपत्ति ,



और प्रगति नगर में रहने वाली दंपत्ति के अलावा कोर्ट मोहल्ले में रहने वाले पिता-पुत्र चपेट में आए हैं जिससे सिद्ध होता है कि संक्रमण अब परिवार के अन्य सदस्यों को भी चपेट में ले रहा है इसके अलावा शहर के अनेक परिवारों में दो से अधिक पॉजिटिव होने वालों की जानकारी भी सामने आई है।


फेसबुक पर आज एक पोस्ट ने बताया कि कोरोना कितना खतरनाक है और हम कितने बेवस है



यह पोस्ट फेसबुक पर डाली गई

अब हम अनुराग जी को सशरीर नहीं देख पाएँगे। जिस की कभी कल्पना नहीं थी वह घट चुका है । हम इस करोना काल से अपने परम प्रिय मित्र योगलाइफ़ के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अनुराग टिटोव Anurag Titov को नहीं बचा सके। आज प्रातः 7 बजे उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम श्वास ली और उन्हें घोर अस्वस्थ कमजोर पड़ चुके शरीर से अपनी आत्मा को मुक्त कर परमात्मा में विलीन होना पड़ा। 

हम सभी से जो भी बन सकता था हमने किया लेकिन Corona Protocal के कारण सक्षम होते हुए भी हम अक्षम रहे। 

अब, चूँकि इसी प्रोटोकाल के कारण हम अंत्येष्टि में शामिल नहीं हो सकते, वह शासकीय प्रक्रिया में त्रिवेणी श्मशान पर सम्पन्न होगा जहां किसी का भी जाना वर्जित है । इसलिए आप सभी से अनुरोध है आप अनुराग जी की धर्मपत्नी अब बबिता जी के लिए प्रार्थना करें जो कि अस्पताल में इस बीमारी से जूझ रही हैं। आप जहां हैं वहीं से हमारे प्रिय बेटियाँ गेसू गिन्नी प्रिय अमित और पूरे टिटोव परिवार को इस असहनीय वेदना को सहन करने के लिए अपनी ऊर्जा भेजें। 

अब बबिता जी का स्वस्थ होना अनिवार्य हो गया है इसलिए आप सभी ईश्वर से खूब प्रार्थना करे।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image