उज्जैन में परिवार में फेल रहा है संक्रमण, बड़ी संख्या में पति पत्नी और बाप बेटे संक्रमित,,,, फेसबुक पर जारी की गई एक पोस्ट ने रेंगटे खड़े कर दिए

 उज्जैन । 3 अप्रैल को पॉजिटिव आने वालों ने एक बार फिर चौका दिया है 790 जांच में 94 रिपोर्ट पॉजिटिव आने का अर्थ है लगभग 12% ,,,अर्थात जांच करवाने जाने वालों में हर 8 बा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। इसके अलावा उज्जैन में अब कोरोना बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है .3 अप्रैल को कोट मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय बालक और ऋषि नगर की 16 वर्षीय बालिका को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।

करना कोरोना अब परिवार के सदस्यों को भी अपनी चपेट में ले रहा है 3 अप्रैल को शहर में निवासरत श्री राम नगर में रहने वाले पिता-पुत्र ,फ्रीगंज की मल्टी में रहने वाली दंपत्ति ,अशोक नगर में रहने वाली दंपत्ति ,मनी पार्क में रहने वाली दंपत्ति ,



और प्रगति नगर में रहने वाली दंपत्ति के अलावा कोर्ट मोहल्ले में रहने वाले पिता-पुत्र चपेट में आए हैं जिससे सिद्ध होता है कि संक्रमण अब परिवार के अन्य सदस्यों को भी चपेट में ले रहा है इसके अलावा शहर के अनेक परिवारों में दो से अधिक पॉजिटिव होने वालों की जानकारी भी सामने आई है।


फेसबुक पर आज एक पोस्ट ने बताया कि कोरोना कितना खतरनाक है और हम कितने बेवस है



यह पोस्ट फेसबुक पर डाली गई

अब हम अनुराग जी को सशरीर नहीं देख पाएँगे। जिस की कभी कल्पना नहीं थी वह घट चुका है । हम इस करोना काल से अपने परम प्रिय मित्र योगलाइफ़ के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अनुराग टिटोव Anurag Titov को नहीं बचा सके। आज प्रातः 7 बजे उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम श्वास ली और उन्हें घोर अस्वस्थ कमजोर पड़ चुके शरीर से अपनी आत्मा को मुक्त कर परमात्मा में विलीन होना पड़ा। 

हम सभी से जो भी बन सकता था हमने किया लेकिन Corona Protocal के कारण सक्षम होते हुए भी हम अक्षम रहे। 

अब, चूँकि इसी प्रोटोकाल के कारण हम अंत्येष्टि में शामिल नहीं हो सकते, वह शासकीय प्रक्रिया में त्रिवेणी श्मशान पर सम्पन्न होगा जहां किसी का भी जाना वर्जित है । इसलिए आप सभी से अनुरोध है आप अनुराग जी की धर्मपत्नी अब बबिता जी के लिए प्रार्थना करें जो कि अस्पताल में इस बीमारी से जूझ रही हैं। आप जहां हैं वहीं से हमारे प्रिय बेटियाँ गेसू गिन्नी प्रिय अमित और पूरे टिटोव परिवार को इस असहनीय वेदना को सहन करने के लिए अपनी ऊर्जा भेजें। 

अब बबिता जी का स्वस्थ होना अनिवार्य हो गया है इसलिए आप सभी ईश्वर से खूब प्रार्थना करे।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
सेक्स वर्कर्स को गिरफ्तार या परेशान न करे,,,अपनी मर्जी से प्रॉस्टीट्यूट बनना अवैध नहीं है,,वेश्यालय चलाना गैरकानूनी है ,,,, सुप्रीम कोर्ट
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image