Corona breaking,,,,,, पूरा परिवार आ रहा है पॉजिटिव,,,,,, पूर्व विधायक सहित 12 साल की मासूम चपेट में आई,,,,,, होलसेल दवा व्यापारी का पूरा परिवार संक्रमित,,,,, ऋषि नगर, विवेकानंद कॉलोनी और नानाखेड़ा हॉटस्पॉट बने,,,,,, पॉजिटिव आने वालों की चौका देने वाली 23% दर,,,,,, और भी बहुत कुछ,,,,,

 उज्जैन । कोरोना का संक्रमण लगातार शहर के नागरिकों को अपनी चपेट में ले रहा है, दुख की बात यह है कि शहर के अस्पतालों में अब बेड उपलब्ध नहीं है ,अनुबंधित देवास के अमलतास अस्पताल में भी मरीजों के लिए जगह उपलब्ध नहीं है, बेड की मारामारी के बीच ऑक्सीजन खत्म होने का सिलसिला और रेमडेसीविर इंजेक्शन के न मिलने का दर्द अलग से सता रहा है। हालात इतने बेकाबू है कि पॉजिटिव आने वाला मरीज ही दर-दर इंजेक्शन और बेड के लिए भटक रहा है ,स्थिति इतनी खराब है कि अब तो इंदौर से भी लोग अपने रिश्तेदारों के यहां फोन करके उज्जैन में बेड उपलब्ध कराने का अनुरोध कर रहे हैं।

 इन सबके बीच शासन और प्रशासन की तैयारियो लेकर कुछ कहने से डर लगता है, क्योंकि प्रदेश के मुखिया भोपाल में बैठकर लगातार यह बयान बाजी कर रहे हैं कि प्रदेश में सभी सुविधाएं उपलब्ध है ना तो बेड की कमी है और ना ही अक्सीजन की, लेकिन दर दर भटकते मरीजों का दर्द न तो प्रदेश के मुख्य समझ पाए और ना ही जिला प्रशासन के अधिकारी। इन हालातों के बीच श्मशान में जल रही लाशों को लेकर भी कोई अधिकृत जानकारी देने को तैयार नहीं है।


 आइए शहर के हालातो पर एक नजर डालते हैं ,,,,,,


कल देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 1338 जांच में 317 पॉजिटिव मरीज सामने आए अर्थात 23% से अधिक ,मोटे तौर पर शहर का जांच करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव आया है यह आंकड़ा डराने वाला है।


शहर के हॉटस्पॉट की बात करें तो ऋषि नगर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बंद कर उभरा है, कल पॉजिटिव आने वालों में 15 से अधिक केस ऋषि नगर के थे इसके अलावा विवेकानंद कॉलोनी और नानाखेड़ा के आस पास की कॉलोनी अभी हॉटस्पॉट बनी हुई है ,विवेकानंद कॉलोनी में 10  पॉजिटिव और नानाखेड़ा के आसपास की कालोनियों में लगभग 20 पॉजीटिव सामने आए हैं।


 कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बात करें तो यह अब पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले रहा है इटारसी में रहने वाले और परिवार के एक सदस्य की नौकरी उज्जैन में होने के कारण परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव आ गए ,तिरुपति हाइट्स में रहने वाले पति पत्नी, रविंद्र नगर में रहने वाले पति पत्नी, अलख धाम में रहने वाले पति, पत्नी और उनका पुत्र, ऋषि नगर में रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य जिनमें तीन महिलाएं शामिल है ,,,अर्जुन नगर में एक धार्मिक संगठन से जुड़े पति, पत्नी,,, राजस्व नगर में एक ही परिवार के 3 सदस्य ,,,कल्पतरू एवेन्यू में रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्य ,,,,,सेंट्रल जेल क्वार्टर में रहने वाले पति, पत्नी,,,,,, केमिकल स्टाफ कॉलोनी नागदा में रहने वाले पति ,पत्नी ,,,,क्षीरसागर में रहने वाले एक ही परिवार के दो पुरुष सदस्य पॉजिटिव आए हैं। परिवार के कुछ सदस्य पहले पॉजिटिव आ चुके हैं इस तरह कोरोना का नया ट्रेन एक ही परिवार के अनेक सदस्यों को पॉजिटिव कर रहा है इसका सबसे बड़ा ड्रॉ बैक यह है कि पॉजिटिव होने वाला परिवार ही बाजार में दवाइयों और आवश्यक जांच के साथ-साथ घरेलू सामान के लिए भटक रहा है ।


भारतीय जनता पार्टी के फ्रीगंज क्षेत्र में रहने वाले पूर्व विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं जिनका तेजनकर अस्पताल में इलाज चल रहा है।


 चार धाम के एक संत भी पॉजिटिव आए हैं यहां पहले भी एक महामंडलेश्वर पॉजिटिव आ चुके हैं ।

पार्श्वनाथ सिटी में रहने वाले डॉक्टर और ऋषि नगर में रहने वाले एक डॉक्टर की पुत्री पॉजिटिव आई है, श्रीगंगानगर में रहने वाली एक महिला पॉजिटिव आई है ,जबकि परिवार के 3 सदस्य पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं।

 ग्रामीण क्षेत्र की चौथी में पढ़ने वाली 12 साल की एक लड़की भी पॉजिटिव आई है ,बताया जाता है कि लड़की के परिवार के अन्य सदस्य पहले से ही पॉजिटिव थे और उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं किया जिसका खामियाजा मासूम बच्ची को उठाना पड़ रहा है ।


होलसेल दवा बाजार के एक नामी व्यापारी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आया है ,इसके अलावा दवा बाजार के अनेक व्यापारी पॉजिटिव आ चुके हैं ।


पॉजिटिव आने वालों में एम आर, पुलिसकर्मी रेलवे कर्मी प्रोफेसर, एमपीईबी कर्मी, एलआईसी एजेंट, विक्रम विश्वविद्यालय कर्मी, हेल्थ वर्कर, स्टूडेंट ,दूध की दुकान चलाने वाले और फोटोग्राफर शामिल है।