उज्जैन। ब्लैक फंगस के 10 ऑपरेशन आज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में किए गए। उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर सुधाकर वैद्य ने बताया कि वर्तमान में 32 मरीज ब्लैक फंगस के रोग से संक्रमित होकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, इनमें से अब तक 25 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है। आज 10 ऑपरेशन किए गए हैं उन्होंने बताया कि 4 मरीजों की स्थिति चिंताजनक है इन मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। फंगस के संक्रमण को कम करने वाले Amphotericine B Antifungal अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं वर्तमान में मरीजों को सिर्फ एंटीबायोटिक दवाइयां दी जा रही है।