उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर रोड में बीती रात चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर के घर पर की चोरी चोर पूरी अलमारी ही उठाकर ले गए और कुछ दूरी पर ले जाकर इत्मीनान से पूरी अलमारी खंगाली और काम का सामान निकाल कर अलमारी फेंक गए पुलिस ने की छानबीन शुरू।
उज्जैन जिले के महिदपुर रोड में बीती रात सनसनीखेज घटना हुई बैंक ऑफ इंडिया असिस्टेंट मैनेजर मयंक श्रोत्रे के शिवाजी नगर स्थित घर पर रात में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें उनका घर का ताला तोड़कर गोदरेज अलमारी करीब-करीब उनके घर से निकाल कर 1000 फीट दूर ले जाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया घटना रात्रि की है और ताज्जुब की बात यह है कि जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया था वहां से पुलिस थाना 500 मीटर की दूरी पर मौजूद था उसके बावजूद चोरी की घटना हुई और चोर पूरी अलमारी ही उठाकर ले गए बैंक मैनेजर मयंक श्रोते कोरोना संक्रमण होने के कारण वे स्वयं छुट्टी लेकर अपने घर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद इलाज के लिए गए हैं और घर पर कोई भी नहीं था पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि चोर कितने का सामान लेकर गए हैं ।