अमलतास मेडिकल कॉलेज से एम .बी. बी.एस.के 122 विद्यार्थी डॉक्टर बन कर देश की सेवा के लिए तैयार।

 




उक्त जानकारी देते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शरदचंद्र वानखेड़े द्वारा जानकारी दी गयी  की मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के 2016 की बैच  के  122 स्टूडेंट एम.बी.बी.एस.की परिक्षा उत्तीर्ण हो कर डॉक्टर बन गए है तथा   कोरोना काल  में देश की स्थिति को देखते हुए और डॉक्टर्स की जरूरत है ।अमलतास हॉस्पिटल में 131 डॉक्टर्स की टीम पहले से ही कार्यरत है तथा यह 122 डॉक्टर्स भी अमलतास हॉस्पिटल में कार्यरत रहेंगे।संस्था के संस्थापक श्री सुरेश सिंह भदौरिया व अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री  मयंकराज सिंह भदौरिया द्वारा सभी डॉक्टर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर अमलतास हॉस्पिटल के डीन डॉ.शरद चन्द्र वानखेड़े, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ डी जी कुलकर्णी ,मुख्य चिकत्सा अधिकारी  डॉ जगत रावत ,प्रबंधक डॉ मनीष शर्मा , एच आर मैनेजर राहुल टकवाना व हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ,नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थें।