2 दिन के ब्रेक के बाद शुरू हुआ टीकाकरण अभियान,,,, केंद्रों पर भीड़ उमड़ी

 


उज्जैन। 2 दिन के ब्रेक के बाद आज 1 मई से 45 प्लस के लिए शुरू हुए टीकाकरण केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई, शहर में अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी, संजय नगर स्कूल,  जीवाजी गंज,  बीएससी नर्सिंग कॉलेज,  छत्री चौक डिस्पेंसरी ,  पवासा स्कूल,  अंबेडकर मांगलिक भवन,  शासकीय स्कूल नानाखेड़ा, एवं पुलिस लाइन हॉस्पिटल में टीकाकरण किया जा रहा है । इन केंद्रों पर आज सुबह 8:00 बजे से ही कतार लगना शुरू हो गई थी ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर  केसी परमार ने बताया कि 29 एवं 30 अप्रैल को टीकाकरण निरस्त किया गया था ,उसके बाद आज फिर से टीकाकरण शुरू होने पर नागरिकों में उत्साह देखा गया। नगर पालिक निगम छत्री चौक और नगर पालिक निगम आगर रोड पर भी टीकाकरण किया जा रहा है।