उज्जैन। शुक्रवार को जिले में 1578 जांच मैं पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 284 थी, इनमें से उज्जैन शहर में पॉजिटिव आने वाले 235, तराना में 7, बड़नगर में 21, नागदा में 1 ,घटिया में 4, महिदपुर में 16 पॉजिटिव आए। पॉजिटिव आने वालों की दर 18% रही। पॉजिटिव आने वालों में महिलाएं पुरुषों के बराबर रही 284 में 126 फीमेल और 158 मेल शामिल है। एक ही दिन में 20 विद्यार्थी और 10 शिक्षक पॉजिटिव आए। इंदिरा नगर का पूरा परिवार पॉजिटिव आया। कोरोना से लगभग अछूता आजाद नगर भी धीरे धीरे कोरोना की जद में आ रहा है। प्रतिदिन यहां से पॉजिटिव आ रहे हैं ।शुक्रवार को भी एक ही परिवार में 2 सदस्य 82 वर्ष की महिला और 56 वर्ष का पुरुष पॉजिटिव आए,पॉजिटिव आने वाले अन्य रेलवे कर्मी, एलआईसी एजेंट ,शासकीय कर्मी , वकील, टेंट हाउस संचालक, मेडिकल स्टोर मालिक पत्रकार, पीएचई कर्मी, प्रोफेसर , कॉलेज कर्मी, एमपीईबी कर्मी, बैंक कर्मचारी, और पान विक्रेता शामिल है। दैनिक मालव क्रांति ने उम्र के हिसाब से भी शुक्रवार को पॉजिटिव आने वालों की गिनती की है ।0 से 20 वर्ष की उम्र के 17,,,,,, 20 से 30 वर्ष की उम्र के 74 ,,,,,31 से 50 वर्ष की उम्र के 103,,,,,, 50 से 75 वर्ष की उम्र के 85 और 75 से अधिक वर्ष की उम्र के सिर्फ 5 पॉजीटिव सामने आए । 31 से 50 वर्ष की उम्र के सर्वाधिक पॉजिटिव आए। 20 से 30 वर्ष की उम्र के भी 74 पॉजीटिव आए, बड़ी संख्या में युवा कोरोना की चपेट में आ रहे हैं