पिंडदान के लिए केवल उज्जैन जिले के व्यक्तियों को परिवार के मात्र 2 व्यक्तियों के साथ आने की अनुमति दी,,,,,, रजिस्ट्री का कार्य प्रारम्भ करने की अनुशंसा

 जनता कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाने की अनुशंसा की गई

 क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न



 उज्जैन । जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आज बृहस्पति भवन में जिले के कोविड  प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने की दृष्टि से   जनता कर्फ्यू की अवधि 31 मई तक बढ़ाने की अनुशंसा की गई । साथ ही शहर में चश्मे एवं ऑप्टिकल्स की दुकानें प्रातः  08 .00 बजे से 12:00 बजे तक खुली रखने के लिए निर्णय लिया गया ।बैठक में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष  उपाध्याय , विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, श्री  विवेक जोशी व श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला मौजूद थे । बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।  बैठक  अन्य मुद्दों पर चर्चा कर निम्नानुसार  निर्णय लिए गए :- 


    *  बैठक में  प्रभारी मंत्री डॉ.  यादव ने उज्जैन तहसील में प्रारम्भ  की गई मोबाइल  कोविड उपचार यूनिट के बारे में फीडबैक लिया तथा कहा कि इसी तरह की मोबाइल वैन   अन्य तहसीलों में प्रारंभ किया जाये ।



* ग्रामीण क्षेत्रों में खाचरोद एवम घटिया में  वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ करने के लिए कहा गया है ।

* पिंडदान के लिए केवल उज्जैन जिले के व्यक्तियों को परिवार के  मात्र 2 व्यक्तियों  के साथ आने की अनुमति दी जाएगी । पिंडदान के लिए आने वाले व्यक्तियों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा ।

* जिला पंजीयन कार्यालय में लिमिटेड स्टाफ के साथ रजिस्ट्री का  कार्य प्रारम्भ  करने की अनुशंसा की गई।

* जिले के निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कोरोना का उपचार किया  जा रहा है इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया ।


* क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ यादव एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा  ।पात्रता पर्ची का वितरण नगरीय  क्षेत्रों में  नगर निगम में प्रत्येक  झोन कार्यालय  में  एवं नगरीय निकायों में वार्ड वार पात्रता पर्ची का वितरण करने के लिए निर्देश दिए गए है । बैठक में बताया गया कि अन्य प्रदेशों से आए हुए लोग यदि उनके पास राशन कार्ड है तो वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।


******


*

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image