उज्जैन में ब्लैक फंगस से अब तक 3 मौत सामने आई,,,, दो कि आंखों की रोशनी गई ,,,,,,चार की हालत गंभीर

 



उज्जैन।  ब्लैक फंगस से शहर में एक नहीं 3 मौत हो चुकी है, जबकि 4 मरीज गंभीर हालत में बताए जाते हैं ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मक्सी रोड पर किराना की दुकान चलाने वाले अनिल जैन की भी 3 दिन पहले इसी रोग से मौत हो चुकी है ,उनके भाई राकेश जैन के मुताबिक अनिल जैन को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उज्जैन के एस एस अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से लगभग 10 दिन के इलाज के बाद घर वापस आ गए थे, घर आने के दूसरे दिन ब्लैक फंगस के लक्षण नजर आने पर उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में ले जाएगा वहां कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने के कारण भर्ती नहीं किया गया, रिपोर्ट करवाने पर  कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें  इंदौर के हॉस्पिटल में इलाज नहीं दिया गया और उज्जैन में ही इलाज कराने की सलाह दी गई, परिजन उन्हें लेकर जेके अस्पताल पहुंचे वहां 2 दिन इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार अग्रवाल समाज के समाज सेवी गोविंद मित्तल की धर्मपत्नी सुधा मित्तल की भी ब्लैक फंगस से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने लगातार उनकी जान बचाने के लिए संघर्ष किए,,, टेली काम कंपनी में कार्य करने वाले मोहम्मद इमरान की भी ब्लैक फंगस से ही मौत हो गई। शहर में इस रोग से लगातार मौत होने से लोग भयभीत है। इधर जिला प्रशासन टीम बनाकर इस बीमारी पर काबू करने के प्रयास कर रहा है। चैलेंज के रूप में काम करने वाले अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में इस रोग के रोगी को देने के लिए इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी आ रही है , भोपाल स्तर पर भी इंजेक्शन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा चुकी है जबकि 4 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image