उज्जैन ।कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से वृद्धि हो रही है, लगातार जिले में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक जिले में विवाह करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है ,बावजूद इसके कुछ लोग प्रशासन की गाइडलाइन के विपरीत जाकर विवाह करने पर आमदा है, जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर आज तिलकेश्वर कॉलोनी में होने वाले विवाह को एसडीएम पूर्णिमा सिंधी और जीवाजी गंज थाने के प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवाया, बताया जाता है कि विशाल नाम के युवक की बहन की शादी 2 दिन बाद होने वाली है, लेकिन आज माता पूजन के लिए 30 से अधिक महिलाएं और बच्चे सज धज कर तैयार होकर माता पूजन के लिए घर से निकले, इसी बीच प्रशासन की टीम ने पहुंचकर उन्हें समझाया लेकिन विशाल ने तर्क दिया कि 5 लोगों की उपस्थिति में शादी होगी यह भी बताया कि प्रशासन चाहे तो किसी गांव में जाकर शादी कर लेंगे, लेकिन जब प्रशासन की टीम ने 30 से अधिक मेहमानों की उपस्थिति को लेकर सवाल किया तो विशाल कोई जवाब नहीं दे सका, फिलहाल शादी रुकवा दी गई है और विवाह करने वालों के खिलाफ धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है।