शादी रुकवाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम,,,,,, कोरोना का जरा भी भय नहीं,,, 30 से अधिक महिलाएं और बच्चे सज धज कर पहुंचे माता पूजन करने

 


उज्जैन ।कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से वृद्धि हो रही है, लगातार जिले में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है युवा वर्ग  भी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक जिले में विवाह करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है ,बावजूद इसके कुछ लोग प्रशासन की गाइडलाइन के विपरीत जाकर विवाह करने पर आमदा है, जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर आज तिलकेश्वर कॉलोनी में होने वाले विवाह को एसडीएम पूर्णिमा सिंधी और जीवाजी गंज थाने के प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवाया, बताया जाता है कि   विशाल नाम के युवक की बहन की शादी 2 दिन बाद होने वाली है, लेकिन आज माता पूजन के लिए 30 से अधिक महिलाएं और बच्चे सज धज कर तैयार होकर माता पूजन के लिए घर से निकले, इसी बीच प्रशासन की टीम ने पहुंचकर उन्हें समझाया लेकिन विशाल ने तर्क दिया कि 5 लोगों की उपस्थिति में शादी होगी यह भी बताया कि प्रशासन चाहे तो किसी गांव में जाकर शादी कर लेंगे, लेकिन जब प्रशासन की टीम ने 30 से अधिक मेहमानों की उपस्थिति को लेकर सवाल किया तो विशाल कोई जवाब नहीं दे सका, फिलहाल शादी रुकवा दी गई है और विवाह करने वालों के खिलाफ धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image