उज्जैन। कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर आज उज्जैन जिले में 410 पॉजिटिव सामने आए हैं यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है आज बुलेटिन के मुताबिक दो मौत भी हुई है मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 154 हो गई है। राहत की बात यह है कि 454 मरीज ठीक भी हुए हैं। 410 पॉजीटिव मैं से उज्जैन शहर के 299 पॉजीटिव है।