photo,,,ठीक हो कर घर पहुंचने वाले गणपत राम का
उज्जैन ।रविवार को जिले में 1738 जांच के दौरान 281 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से 203 उज्जैन से, 9 तराना से,, 46 बडनगर से,, 5 नागदा से ,,8 घटिया से और 10 महिदपुर से सामने आए। शहरी क्षेत्र में 203 पॉजिटिव जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 78 पॉजिटिव सामने आए । ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव आने वालों का प्रतिशत शहरी क्षेत्र के पॉजिटिव मरीजों से तुलना करने पर लगभग 38 है.
डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 311 थी ,जो पॉजिटिव आने वाले मरीजों से अधिक है ।बुलेटिन के मुताबिक जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई अब तक 154 मौत हो चुकी है। लेकिन बड़ी संख्या में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार करने के मामले सामने आए हैं ।एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 3000 से अधिक है।
पॉजीटिव आने वालों में बसंत बिहार निवासी 57 वर्षीय जज और उनकी पत्नी के अलावा, पुलिस लाइन में रहने वाले 62 वर्षीय पुलिसकर्मी, साइबर सेल में कार्यरत 45 वर्षीय पुलिसकर्मी के अलावा पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के 3 परिजन भी पॉजिटिव आए हैं। जेल का कैदी भी जिसकी उम्र 25 वर्ष है संक्रमित आया है। संक्रमित आने वालों ने 5 डॉक्टर भी शामिल है। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्टूडेंट, शिक्षक, हाउसवाइफ ,सीनियर सिटीजन, शासकीय सेवक, एल आई सी एजेंट ,मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कर्मी ,पंडित, किसान और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है।
माधव नगर अस्पताल से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गये गणपतराम
उज्जैन 10 मई। उज्जैन के ग्राम भुवाखेड़ी निवासी गणपतराम कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर हालत में माधव नगर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि यहां डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ द्वारा इलाज के दौरान उनका बहुत ख्याल रखा गया। उन्हें माधव नगर अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं बहुत अच्छी लगी। डॉक्टर्स की टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य का हर समय ध्यान रखा गया।
अच्छे उपचार के चलते गणपत कुछ ही दिनों में स्वस्थ महसूस करने लगे। उन्होंने बताया कि उन्हें समय पर दवाईयां, नाश्ता, भोजन और अन्य सुविधाएं दी गई। माधव नगर अस्पताल में लगभग 12 दिन के उपचार के बाद गणपत अपने घर खुशी-खुशी लौटे। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।