ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी मंहगी पड़ी 6 महीने के लिए जेल भेजा

 


 उज्जैन 29 मई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने जुगल किशोर पिता मनोहर लाल काशिवाल आयु 45 वर्ष निवासी 05 अरिहंत विक्रम नगर उज्जैन को वैश्विक महामारी कोविड-19 एवं ब्लेक फंगस के दौरान अवैध रूप से केप्सोफ़्गिन एसिटेट इंजेक्शन आदि दवाइयों की कालाबाजारी करने पर उक्त व्यक्ति को चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 (1)(2) के अधीन कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए केंद्रीय जेल उज्जैन में निरुद्ध करने के आदेश जारी कर जेल में बंद कर दिया है।

***