चरक , माधवनगर हॉस्पिटल , आर डी गार्डी व अमलतास से आज कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए

 

 उज्जैन 11मई । कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर आज विभिन्न शासकीय व अधिग्रहित  अस्पताल से  कुल 81  मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं । इनमें से चरक  से 38  ,माधवनगर से  13  ,  आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 04  मरीज   तथा अमलतास से  26   इस तरह कुल 81   मरीज  स्वस्थ्य हो कर घर गए है । अपर कलेक्टर श्री एस एस  रावत ने यह जानकारी दी ।


माधव नगर अस्पताल में व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं और इलाज भी अच्छा -कौशल्याबाई*



 उज्जैन निवासी 50 वर्षीय कौशल्याबाई कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण के कारण माधव नगर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि माधव नगर अस्पताल में व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं और इलाज भी बहुत अच्छा है। यहां के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ द्वारा इलाज के दौरान उनका बहुत ख्याल रखा गया।


अच्छे उपचार की ही बदौलत कौशल्याबाई कुछ ही दिनों में स्वस्थ महसूस करने लगी तथा आज माधव नगर अस्पताल से वे उपचार के बाद अपने घर खुशी-खुशी लौटी। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।


क्रमांक 1501​ अनिकेत/जोशी