आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है,,,,,,, अस्पताल में शरारती तत्वों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की

 



उज्जैन। कॉविड 19 हॉस्पिटल आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में न सिर्फ अस्पताल की गंदगी बताई जा रही है बल्कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि अस्पताल में मरीजों को देखने वाले डॉक्टरों का अभाव है जिसके कारण मरीजों की मौत हो रही है। वीडियो के साथ टेक्स्ट मैसेज भी किया जा रहा है (यह मैसेज इस समाचार के साथ दिया जा रहा है) कि इस वीडियो को भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाए. इस संबंध में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर एनके राठौर ने आज जिलाधीश को एक पत्र लिखकर वीडियो वायरल करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है ।उन्होंने पत्र में लिखा है कि उक्त वीडियो उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का नहीं है, लेकिन वीडियो को कालेज का बताकर भ्रम फैलाकर उज्जैन शहर को और कालेज को बदनाम किया जा रहा है। इस तरह की अफवाह फैलाना देश हित में नहीं है और भयभीत करने वाला है, उन्होंने अस्पताल को बदनाम करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले 4,5 दिनों से वायरल किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जिला प्रशासन को बदनाम करना और  आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती मरीजों को  अफवाह फैलाकर उनका मनोबल तोड़ना है

उक्त वीडियो की क्लिपिंग दैनिक मालव क्रांति के पास सुरक्षित है, लेकिन वीडियो इस समाचार के साथ प्रसारित नहीं किया जा रहा है क्योंकि हम स्वयं भी ऐसे शरारती तत्वों के मंसूबों को ताकत नहीं देना चाहते हैं। वीडियो में जिस तरह की भाषा और आरोप लगाए जा रहे हैं उससे साफ जाहिर है कि शरारती तत्वों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को बदनाम करने का षड्यंत्र पूरी प्लानिंग के साथ किया है जिसे बेनकाब करना पुलिस के साइबर सेल का काम है।

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image