शेमारू टीवी पर आस्था और विश्वास जगाने आ रहे हैं 'सिया के राम'


मनोरंजन जगत में चमचमाते सितारे की तरह उभरने वाले शेमारू टीवी ने हाल ही में सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया है। इस एक साल में करोड़ों दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बनकर शेमारू टीवी ने शोज और उपहारों के जरिए कइयों के सपनों को पंख दिए हैं, तो बहुतों की मनचाही मुराद पूरी की है। ऐसे में एक बार फिर अपने प्रियदर्शकों के लिए शेमारू टीवी लेकर आ रहे हैं भक्ति रस से भरपूर और बेहद अनूठा शो 'सिया के राम'। इस शो में आप देखेंगे कि कैसे रामायण को सीता जी के नजरिए से दिखाया गया है। देश का बच्चा-बच्चा रामायण की जिस कहानी से रूबरू है, उसी रामायण को बिल्कुल नजरिए से देखना और कुछ नए तथ्यों का उजागर हो ना यकीनन दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और अनूठा होगा। कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन से देश में हर तरफ डर, संशय और निराशा का अंधकार पसरा है, ऐसे में शेमारू टीवी का शो 'सिया के राम' लोगों के मन में आस्था और विश्वास की लौ जगाने में यकीनन कामयाब होगा।    


'बदलते आज के लिए' सिद्धांत पर चलते हुए शेमारू टीवी ने पिछले एक साल में अपने दर्शकों को ऐसे शोज दिखाए हैं, जो बदलते भारत की तस्वीर पेश करते हैं। 'सिया के राम' एक ऐसा ही अनोखा शो है, जिसमें पुरुष प्रधान समाज में पहली बार रामायण की संपूर्ण गाथा को माता सीता के दृष्टिकोण से दिखाया गया है। शो के सभी दृश्यों को बेहद आकर्षक ढंग से दर्शाया गया है, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। शो में सिया और राम के किरदार मदिराक्षी मुंडले और आशीष शर्मा निभा रहे हैं। देवी सीता के सशक्त किरदार को मदिराक्षी ने अपने बेहतरीन अभिनय से एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। रामायण के दूसरों शोज में सीता को ज्यादातर शांत दिखाया गया है, जबकि 'सिया के राम' की सीता कर्तव्यपालन के साथ-साथ विचारों की स्वतंत्रता को भी प्राथमिकता देती हैं और समय-समय पर अपने पिता और पति के समक्ष अपने विचार खुलकर रखती हैं। आपको बता दें कि जहाँ प्रभु श्रीराम को 'मर्यादा पुरुषोत्तम' कहा जाता है, वहीं माता सीता को सर्वोत्तम आदर्श माना गया है। एक आदर्श पुत्री, आदर्श पत्नी, आदर्श माँ के साथ ही वे एक आदर्श स्त्री हैं, जो आज की आधुनिक नारी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। 


रामायण की महत्वपूर्ण पात्र होने के बावजूद रामायण के अन्य शोज में माता सीता के किरदार, उनके चरित्र और बलिदान को उतनी प्रधानता नहीं दी गई है, जिसकी वे हकदार हैं, जबकि 'सिया के राम' में त्याग की मूर्ति देवी सीता के चरित्र और बलिदान को बेहद खुबसूरत ढंग से दर्शाया गया है। लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले करण सूचक ने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, "मैं बेहद खुश हूँ कि मेरे दर्शक मुझे एक बार फिर से लक्ष्मण के रूप में देख पाएंगे।"


सिया के राम मेरे दिल के बहुत करीब रहा है और में शेमारू टीवी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ कि उन्होंने ना सिर्फ मेरे दर्शकों को, लेकिन मुझे भी सिया के राम देखने का दोबारा मौका दिया और उन लम्हों को फिर से जीने का अवसर दिया। मेरा विश्वास है कि कोविड के दौरान हमारा यह शो सब के मन में आस्था की एक किरण जरूर जगाएगा और हम जल्द ही पुराने दिनों के तरह जिंदगी जी पाएंगे।


'सिया के राम' शो में मदिराक्षी मुंडले और आशीष शर्मा के अलावा लक्ष्मण और उर्मिला का किरदार निभाने वाले करण सूचक और युक्ति कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह शो शेमारू टीवी पर 14 मई से हर रात 7:30 बजे प्रसारित होगा।

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image